chhattisagrh

678 क्विंटल चावल घोटाला… धोखे से अंगूठा लगवाकर खा गए गरीबों का राशन, जानिए कैसे हुआ मामले का खुलासा

कटगी (बलौदाबाजार) 7 जून 2025। शासन की मुफ्त राशन योजना के तहत गरीबों को मिलने वाला चावल चुपचाप हड़प लिया गया। कटगी और खैरा (क) पंचायत के उचित मूल्य दुकानों से 678.42 क्विंटल चावल का घोटाला सामने आया है। इस गड़बड़ी का खुलासा पंचायत के पंचों की सजगता और शिकायत पर हुआ, जब भौतिक सत्यापन में यह चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है ।

 

 

पंचायत कटगी और खैरा (क) में जून, जुलाई और अगस्त माह का चावल एक साथ वितरण होना था। लेकिन कटगी के पंचों ने संदेह के आधार पर कलेक्टर बलौदाबाजार के जनदर्शन में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद शुक्रवार को प्राथमिक साख सेवा समिति कटगी के अध्यक्ष संतोष कश्यप, समिति प्रबंधक दीपक वर्मा, दोनों दुकानों के सेल्समैन रामस्वरूप यादव और पंचों की उपस्थिति में भौतिक सत्यापन किया गया।

 

ऐसे पकड़ी गई चोरी…

सत्यापन में पाया गया कि कटगी दुकान में 105.42 क्विंटल और खैरा (क) दुकान में 573 क्विंटल चावल की भारी कमी है। यानी कुल 678.42 क्विंटल चावल गायब मिला। सेल्समैन रामस्वरूप यादव ने स्वीकार किया कि उपभोक्ताओं से अंगूठा लगवाकर उनका डेटा ऑनलाइन दर्ज कर दिया गया, पर उन्हें चावल वितरित नहीं किया गया।

 

घोटाले की साजिश और पंचों की मुस्तैदी

जैसे ही सेल्समैन को जांच की भनक लगी, उसने खैरा में रखे चावल को कटगी में खपाने की कोशिश की, लेकिन पंचों की सक्रियता से यह चाल भी नाकाम रही। पंचों ने तत्काल पंचनामा तैयार कर कलेक्टर को सौंप दिया।

 

गरीबों का निवाला डकारने की साजिश

यह पूरी साजिश गरीबों के हक पर सीधा हमला है। शासन द्वारा निःशुल्क दिए जाने वाले खाद्यान्न को न तो वितरित किया गया, न ही कहीं स्टोर में मिला। यह एक सुनियोजित भ्रष्टाचार की कहानी है जिसमें सरकारी रिकॉर्ड में चावल का वितरण दिखाया गया लेकिन धरातल पर लोगों तक वह चावल कभी पहुंचा ही नहीं।अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि सेल्समैन रामस्वरूप यादव और संलिप्त अन्य जिम्मेदारों पर प्रशासन क्या कठोर कार्रवाई करता है।

Share This: