रायपुर,l छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच सीएम भूपेश बघेल के समर्थन में 55 विधायक एकजुट हो गए हैं l ये विधायक नहीं चाहते कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हो ।
ये विधायक हाईकमान से मिलकर अपनी बात रखेंगे l इन विधायकों में अजा, ज जा व पिछड़े वर्ग के विधायक ज्यादा हैं l भूपेश के समर्थन की मंत्री डा शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत, कवाशी लकता, उमेश पटेल और अनिला भेडिया खुलकर सामने आ गए हैं l
भूपेश बघेल से जुड़े विधायकों का मानना है कि चुनाव में दो साल बाकी रह गए हैं ऐसे में नेतृत्व परिवर्तन जोखिम भरा हो सकता है l विधायक तो यह भी चाहते हैं कि हाईकमान को पर्यवेक्षक भेजकर वस्तु स्थिति की जानकारी लेनी चाहिए l
भूपेश के पक्ष में जुटे विधायकों ने कल रात प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को अपनी भावनाओं से अवगत करा दिया है l
उन्होंने कहा कि यह सही है कि हमें दिल्ली आने के संगठन की ओर से कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। चूँकि महाराजा साहब की ओर से निरंतर राज्य में मुख्य मंत्री परिवर्तन की बात ज़ोर शोर से प्रचारित की जा रही है। हम लोग सभी राज्य में कांग्रेस के भविष्य एवं स्वयं के राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंतित हैं। हाई कमान को अपनी भावनाओं से अवगत कराना चाहते हैं।
महाराजा साहब के नेतृत्व में आगामी चुनाव जीतना असम्भव है। हम पार्टी और स्वयं के राजनीतिक हितों की हत्या नहीं होने देंगे
