बिलासपुर। यात्रियों को राहत देने के बजाय रेलवे ने परेशानी की अवधि बढ़ा दी है। 24 मई की जगह 24 जून तक अलग- अलग तिथि में 34 ट्रेनें रद रहेंगी। यह यात्रियों के लिए किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि अब ट्रेनें रद नहीं होंगी। लेकिन रेलवे यात्रियों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी। हालांकि अधिकारी वजह खुलकर नहीं बता रहे हैं। हालांकि यह सच है कि कोयले की डिमांड बढ़ी है। मालगाड़ी चलाने के लिए ही यात्रियों को रेलवे ने दरकिनार कर दिया है।रेलवे बिना वजह बताए ट्रेनों का परिचालन रद कर रही है। स्कूलों में छुट्टी के कारण इन दिनों घूमने-फिरने वालों की संख्या बढ़ गई है। इसके बाद भी रद ट्रेनों की अवधि लगातार बढ़ाई जा रही है। पूर्व में जब ट्रेनों के रद करने की घोषणा की गई तो 24 मई के बाद स्थिति सामान्य होने की बात कही गई थी। एक दिन पहले यात्रियों को रेलवे ने झटका दे दिया। इन ट्रेनों की रद अवधि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। इससे यात्रियों को दिक्कत होगी।
खासकर व्यवसायी, श्रमिक व छात्र, जो प्रतिदिन ट्रेन से ही बिलासपुर व अन्य जगहों पर जाते हैं। पिछले कई दिनों से वे परेशान हैं। उन्हें परेशानी के साथ अतिरिक्त जेब ढीली करनी पड़ेगी।
जानिए कौन सी ट्रेन कब तक रहेगी रद
ट्रेन अवधि
0 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस – 25 मई से 24 जून तक
0 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रसे – 25 मई से 24 जून तक
0 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस – 24 मई 23 जून तक
0 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस – 25 मई से 24 जून तक
0 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस – 24 मई से 23 जून तक
0 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस – 25 मई से 24 जून तक
0 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस – 30 मई, 06, 13 व 20 जून
0 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस – 01, 08, 15 व 22 जून
0 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस – 25 मई, 01, 08, 15 व 22 जून
0 सांतरागाछी-रानी कमलावती एक्सप्रेस – 26 मई, 02, 09, 16 व 23 जून
0 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस – 30 मई, 02, 06, 09, 13, 20, 26 जून
0 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस – 25 व 28 मई 01, 04, 08, 11, 15,18, 22 जून
0 पुरी-एलटीटी – 24 व 31 मई, 07, 14, 21 जून
0 एलटीटी-पुरी – 26 मई , 02, 09, 16 व 23 जून
0 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस – 27 व 28 मई, 03, 04, 10,11, 17 व 18 जून
0 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस – 29 व 30 मई, 05, 06, 12, 13 , 19 व 20 जून
0 विशाखापत्तनम-एलटीटी एक्सप्रेस – 29 मई, 05, 12, 19 जून
0 एलटीटी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस – 31 मई , 07, 14, 21 जून
0 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस – 24, 30 व 31 मई, 06, 07, 13, 14 , 20 व 21 जून
0 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस – 28 मई, 02, 04, 09, 11, 16, 18 , 23 व 25 जून
0 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस – 26 व 28 मई, 02, 04, 09, 11, 16, 18 व 23 जून
0 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस – 29 व 31 मई , 05, 07, 12, 14, 19, 21 व 26 जून
25 मई से 24 जू तक रद मेमू स्पेशल ट्रेन
0 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
0 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैंसेजर स्पेशल
0 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल
0 शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
0 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
0 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
0 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
0 डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
0 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल
0 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
0 झारसुगुड़ा- गोंदिया पैसेंजर
0 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर