Trending Nowशहर एवं राज्य

18 लाख के गांजा के साथ 3 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

धमतरी. पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बोराई पुलिस ने 3 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 90 किलो गांजा जब्त किया है. जब्त गांजे की कीमत 18 लाख आंकी जा रही है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली कार भी जब्त किया गया है.बता दें कि, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर नेअपराधो के नियत्रंण की रोकथाम करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे. जिसके बाद सीमावर्ती थानों में लगातार अवैध शराब, गांजे,धान परिवहन और अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है. इसी दौरान उडीसा की तरफ से आती हुई एक सफेद रंग की XUV 300 कार क्रमांक UP 12 BF 4632 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया. जिसमें तीन व्यक्ति बैठे मिले. पूछताछ में गतिविधी संदिग्ध लगी. जिसके बाद कार की तलाशी की गई. तलाशी के दौरान कार के पीछे डिक्की के अंदर सीट के सामने अलग-अलग छोटे बड़े पैकेट में मादक पदार्थ गांजे को बड़ी सफाई से पैककर छिपाकर रखा गया था. जिसके बाद पुलिस ने गौरव राठी, लवि कमार और राकेश कुमार निवासी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 90 किलो 800 ग्राम गांजा जब्त किया है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली कार को जब्त किया गया है. जब्त गांजे और कार की कीमत 24 लाख रुपए आंकी जा रही है. पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वे विशाखापटनम से मुजफ्फरनगर गांजा लेकर जा रहे थे. आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: