Trending Now

आठ स्कूली बच्चे समेत छत्तीसगढ़ में 236 कोरोना संक्रमित मिले, एयरपोर्ट में मिले सात पाजिटिव, स्क्रीनिंग हुई तेज, बलौदाबाजार में सर्वाधिक 87 मामले सामने आए

रायपुर : छत्तीसगढ़ के कोरबा में आठ स्कूली बच्चों समेत प्रदेश में 236 कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं बलौदाबाजार जिले में सर्वाधिक 87 केस सामने आए हैं। इधर स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि रायपुर एयरपोर्ट में सात यात्रियों की पहचान की गई, जो संक्रमित थे। इसके साथ ही राजधानी में 17 केस आने के साथ ही पांच नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दुर्ग में 11, कांकेर में 14, बीजापुर में 16 समेत अन्य जिलों में मरीज मिले हैं। सूरजपुर जिले में एक भी मरीज नहीं मिले। कोरोना से रायगढ़, जांजगीर, बस्तर में एक-एक मौत हुई है। बता दें कि एक दिन पूर्व प्रदेश में 214 लोग संक्रमित हुए थे। जबकि एक की मौत हुई थी। तीसरी लहर की आशंकाओं के मद्देनजर रायपुर एयरपोर्ट, रेलवे, बस स्टेशनों समेत अन्य राज्यों से लगे सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। व्यवस्था के तहत अब एयरपोर्ट में टीका लगवाए होने के बाद भी आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।

रायपुर में 17 नए केस, बनें पांच कंटेनमेंट जोन, पुलिस ने बढ़ाई सख्ती
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को 17 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद शहर में पांच नए कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पुलिस ने इन इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इसमें से सात एयरपोर्ट में स्क्रीनिंग के दौरान मिले हैं। रायपुर में सामने आते मामलों में हर दिन सात से आठ केस बाहर से आने वाले यात्रियों के हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर में पांच नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। अब शहर में कुल आठ कंटेनमेंट जोन हैं। विभागीय जानकारी के मुताबिक कुकुरबेड़ा, खमतराई, रमन मंदिर वार्ड मार्ग फाफाडीह, आमानाका उदया सोसायटी, सेक्टर-एक, टाटीबंध गार्डन के पास, बसंत विहार कालोनी, खमतराई कंटेनमेंट क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां दो या अधिक मरीज मिले। वहां पर कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के निर्देश है। इधर विभाग द्वारा कोरोना के मामलों को देखते हुए कांटेक्ट ट्रेसिंग, जांच की संख्या लगातार बढ़ाए जा रहे हैं।

पिछले सप्ताहभर में मिले कोरोना केस
तिथि – रायपुर – राज्य
26 जुलाई – 15 – 192
27 जुलाई – 9 – 128
28 जुलाई – 15 – 164
29 जुलाई – 5 – 130
30 जुलाई – 8 – 125
31 जुलाई – 12 – 102
1 अगस्त – 39 – 214

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: