Trending Nowशहर एवं राज्य

आबकारी विभाग के छापामार कार्यवाही में पांच प्रकरणों में 207 बल्क लीटर मदिरा किया जप्त

गरियाबंद। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा के निर्देशन में आबकारी वृत्त गरियाबंद के अंतर्गत ग्राम गोदलाबाहरा उलटपारा, थाना छुरा निवासी द्वारिका पिता खेमराज एवं महेंद्र कुमार पिता मूलूराम से 4.500 – 4.500 लीटर हाथ भटठी कच्ची महुआ शराब बरामद कर प्रकरण दर्ज किया गया।

Chhattisgarh Crimes

इसी तरह अज्ञात प्रकरण में ग्राम बरबाहरा गोदली नाला के किनारे कुल 80 लीटर हाथ भटठी कच्ची महुआ शराब एवं 400 कि.ग्रा. लाहन एवं 02 चढ़ी भटठी बरामद कर अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द धारा 34 (1) (च) 34 (2) के तहत अज्ञात प्रकरण में ग्राम पन्टोरा जंगल पहाड के नीचे से 110 ली हाथ भटठी कच्ची महुआ शराब एवं 400 कि.ग्रा लाहन एवं 03 चढ़ी भटठी से बरामद कर धारा 34(1)(च) 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। सदाशिव पिता दुल्लूराम जाति कमार साकिन पन्टोरा से एक सफेद रंग के झोले के अन्दर 16 नग प्लास्टिक पाउच में भरी हुई हाथ भटठी कच्ची महुआ शराब कुल 8.00 लीटर “प्रत्येक पाउच में 500-500 एम.एल” बरामद कर धारा 34 (2), के तहत छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है एवं आरोपी को न्यायालय से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विजयेन्द्र कुमार, दरस राम सोनी के टीम में सैनिक पद्मन साहू, मिथलेश सिन्हा, महिला सैनिक हेमबाई साहू एवं वाहन चालक शैलेन्द्र कुमार कश्यप, गोवर्धन सिन्हा, कुलेश्वर निषाद का योगदान रहा।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: