Trending Nowशहर एवं राज्य

2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा का 9वां दिन, उद्योग, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा विभाग का उठेगा मुद्दा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज 9वां दिन है। आज प्रश्नकाल में उद्योग, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा विभाग का मुद्दा उठेगा। ध्यानाकर्षण में सहकारिता, PHE विभाग का मुद्दा उठेगा। इसके साथ ही CM भूपेश बघेल के विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।

बता दें कि कल छत्तीसगढ़ विधानसभा का 8वां दिन था। कल भी सदन में हंगामेदार कार्यवाही हुई। वही मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव के विभागों पर चर्चा विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा हुई।

सदन में प्रस्तुत लगभग 12,915 करोड़ रूपए की अनुदान मांगे सर्वसम्मति से पारित कर दी गई

लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास, धर्मस्व और पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू के विभागों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सदन में प्रस्तुत लगभग 12,915 करोड़ रूपए की अनुदान मांगे सर्वसम्मति से पारित कर दी गई है। अनुदान मांगों पर विधानसभा के 15 सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया।

Share This: