Trending Nowशहर एवं राज्य

हवा की क्वालिटी चेक करने रायपुर सहित प्रदेश के 4 शहरों में लगे 12 मॉनिटरिंग सिस्टम

रायपुर: सर्दियों से पहले राज्य के चार शहरों की हवा की शुद्धता का पता लगाया जा सकेगा। रायपुर, भिलाई, कोरबा और रायगढ़ में 12 स्थानों पर कंटीन्यूअस एम्बिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम इंस्टाल किया जा रहा है। सबसे ज्यादा 4 सिस्टम रायपुर और रायगढ़ में लगाए जा रहे हैं। 15- 20 दिनों में ये सिस्टम काम करने लगेगा। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने 2019 में देशभर में नेशनल क्लीन एयर शुरू किया था। इसके तहत देश के दूषित 132 शहरों की सूची बनाकर, उसके पर्यावरण को सुधारने की मुहिम शुरू की गई। इसमें तीन शहर रायपुर, भिलाई और कोरबा शामिल किया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ऑनलाइन पोर्टल सेंट्रल कंट्रोल रूम फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट में रीयल टाइम डेटा (15 मिनट का औसत) रिकार्ड किया जाता है। इसमें प्रदेश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शहरों से डाटा जुटाया जाता है। एयर क्वालिटी माॅनिटरिंग के लिए केंद्र के पर्यावरण मंत्रालय ने एनसीएपी के तहत पिछले तीन सालों में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल को 13.06 करोड़ रुपए दिए हैं। इसमें रायपुर और भिलाई के लिए 6- 6 करोड़ रुपए और कोरबा को 1.06 करोड़ रुपए मिले थे। केंद्र ने रायपुर और भिलाई में दो- दो स्टेशन लगाने के लिए पैसा भेजा था।

रायगढ़ के 4, कोरबा और रायपुर के दो- दो स्टेशन राज्य अपने संसाधनों से लगा रहा है। छग पर्यावरण संरक्षण मंडल ने 13.06 करोड़ में रायपुर और भिलाई निगम को ढाई- ढाई करोड़ रुपए दिए हैं। जबकि कोरबा को 1.06 करोड़ रुपए दिया गया है। भिलाई निगम ने इस मद से रोड स्वीपिंग मशीन और वॉटर स्प्रिंकलर खरीदा है।

राजधानी में हवा की शुद्धता मापने चार स्थानों एग्रीकल्चर कालेज, सिलतरा, एम्स, हीरापुर पर्यावरण मंडल में सिस्टम लगाया गया है। भिलाई में मंडल के रीजनल ऑफिस और सीएसआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया में सिस्टम है। भिलाई स्टील प्लांट में पहले से सिस्टम है। रायगढ़ में चार और कोरबा में दो स्थानों पर हैं।

बिलासपुर शहर एनसीएपी में शामिल नहीं है, लेकिन वहां के एयर पॉल्यूशन की रिपोर्ट हर दिन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) तक पहुंच रही है। यानि प्रदेश में केवल बिलासपुर में ही एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन काम कर रहा है। सिविक सेंटर भिलाई में लगा सिस्टम भी सीपीसीबी के डैशबाेर्ड पर निष्क्रिय दिखाा रहा है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: