10th-12th Second Exam: माशिमं ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की द्वितीय अवसर परीक्षा का टाइम टेबल किया जारी

Date:

10th-12th Second Exam: रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों के लिए द्वितीय मुख्य परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण (फेल) हो गए हैं, पूरक परीक्षा देनी है या अपनी ग्रेड में सुधार करना चाहते हैं। यह व्यवस्था नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत छात्रों को एक शैक्षणिक वर्ष में दो बार परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।

 

माशिमं द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इस बार 12वीं की परीक्षा 8 जुलाई 2025 से शुरू होकर 22 जुलाई 2025 को खत्म होगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 9 जुलाई 2025 से शुरू होकर 21 जुलाई 2025 को खत्म होगी।

सेकेंड एग्जाम में 3 तरह के छात्र आवेदन कर सकते हैं-

जो पहली परीक्षा में फेल हो गए थे।

जो पहली परीक्षा के लिए फॉर्म भर चुके थे, लेकिन गैरमौजूद रहे।

जो पास हो चुके हैं, लेकिन अंक सुधार यानी ग्रेड इम्प्रूवमेंट करना चाहते हैं। 7 मई को ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी किए हैं।

ऐसा रहा इस साल 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की थीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। 10वीं के लिए 3,28,716 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3,23,094 परीक्षा में बैठे और 5,622 अनुपस्थित रहे। इनका पास प्रतिशत 76.53% रहा। वहीं, 12वीं के लिए 2,40,422 ने फॉर्म भरा था, जिनमें से 2,38,626 ने परीक्षा दी, और 1,796 छात्र अनुपस्थित रहे। इनका पास प्रतिशत 81.87 प्रतिशत रहा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related