10 BIGGEST DHURABDHAR : लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत दर्ज वाले TOP-10 उम्मीदवार, यहां देखें लिस्ट
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/06/download-2024-06-05T101619.308-1.jpg)
10 BIGGEST DHURABDHAR: Top-10 candidates with record victory in Lok Sabha elections, see the list here
नई दिल्ली/रायपुर डेस्क। देश में हुए 18वीं लोकसभा चुनाव के लगभग सभी नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए ने पूर्ण रूप से बहुमत हासिल कर ली है. लोकसभा चुनाव 2024 की 10 सबसे बड़ी जीत पर एक नजर
1- शंकर लालवानी- BJP- इंदौर
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के उम्मीदवार शंकर सिंह लालवानी मध्य प्रदेश के इंदौर सीट पर सबसे बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने 11 लाख 75 हजार 92 मतों से जीत दर्ज की. लालवानी को कुल 1226751 वोट मिले जबकि बहुजन समाज पार्टी के संजय सोलंकी को 51659 मत ही मिले.
2- रकीबुल हुसैन- कांग्रेस- असम की धुबरी सीट
रकीबुल हुसैन लोकसभा चुनाव 2024 में दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार है. कांग्रेस के टिकट पर असम के धुबरी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हुसैन ने 9.20 लाख वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत अपने नाम की. उन्होंने AIUDF प्रत्याशी बदरुद्दीन अजमल को हराया.
3- शिवराज सिंह चौहान- BJP- मध्य प्रदेश की विदिशा सीट
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने 8 लाख 21 हजार वोट के अंतर से विजयी हासिल की. शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा को शिकस्त दी. शिवराज सिंह चौहान को 1116460 मत मिले जबकि प्रताप भानु ने 295052 मत हासिल किए.
4- सीआर पाटिल- BJP- गुजरात की नवसारी सीट
बीजेपी के उम्मीदवार सीआर पाटिल ने गुजरात की नवसारी सीट पर 18वीं लोकसभा चुनाव में चौथी सबसे जीत हासिल की. पाटिल ने कांग्रेस के नैशादभाई भूपतभाई देसाई को 7.73 लाख वोटों के अंतर से पराजित किया. पाटिल को कुल 1031065 वोट जबकि देसाई 257514 को मत पड़े.
5- अमित शाह- BJP- गुजरात की गांधी नगर सीट
बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह ने गुजरात की गांधी नगर सीट से प्रचंड जीत दर्ज की. उन्होंने 7.44 लाख वोटों के अंतर फतह हासिल की. अमित शाह ने कांग्रेस उम्मीदवार सोनल रमनभाई पटेल को मात दी. अमित शाह को कुल 1010972 वोट जबकि पटेल को 266256 ही मत पड़े.
6- अभिषेक बैनर्जी- TMC- पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट
टीएमसी के उम्मीदवार अभिषेक बैनर्जी ने लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी पार्टी की ओर से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. उन्हें पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से 7, 10, 930 लाख मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत नसीब हुई. अभिषेक ने बीजेपी के अभिजीत दास बॉबी को शिकस्त दी. अभिषेक को 1048230 मत मिले जबकि दास को 337300 ही वोट हासिल हुए.
7- डॉ. हेमांग जोशी- BJP- गुजरात की वडोदरा सीट
बीजेपी के डॉ. हेमांग जोशी ने गुजरात की वडोदरा जीत पर 582126 वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को मात दी. जोशी को 873189 वोट और कांग्रेस उम्मीदवार को 291063 मत पड़े.
8- राजपाल सिंह महेंदरसिंह जादव- BJP- गुजरात की पंचमहल सीट
बीजेपी उम्मीदवार राजपाल सिंह महेंदरसिंह जादव ने लोकसभा चुनाव 2024 में अपने नाम की जितनी ही बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने गुजरात के पंचमहल सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार गुलाबसिंह सोमसिंह चौहान को 509342 मतों के अंतर से हराया. राजपाल सिंह महेंदरसिंह जादव को 794579 वोट और गुलाबसिंह को 285237 वोट प्राप्त हुए.
9- पुरुषोत्तम भाई रुपाला- BJP- गुजरात की राजकोट सीट
केंद्रीय मंत्री रहे पुरुषोत्तम भाई रुपाला ने बंपर जीत अपने नाम की है. उन्होंने गुजरात के राजकोट सीट से कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी को 484260 मतों के अंतर से हराया. रुपाला को 857984 वोट और धनानी को 373724 वोट गिरे.
10- शशिकांत सेंथिल – कांग्रेस- तमिलनाडु की तिरुवल्लूर सीट
कांग्रेस उम्मीदवार शशिकांत सेंथिल ने भी लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने तमिलनाडु की तिरुवल्लूर सीट से बीजेपी के वी. बालागणपति को 572155 वोटों के अंतर से हराया. सेंथिल को 796956 मत पड़े जबकि 224801 वोट मिले.