Punjab Crisis: पंजाब में मचे सियासी बवाल के बीच सिद्धू ने चन्नी सरकार पर बोला हमला, कहा-“हम मुंह दिखाने लायक…”

नई दिल्ली। पंजाब में चल रहा सियासी बवाल अभी भी शांत नहीं हुआ है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू अभी भी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साध रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को एक ट्वीट किया। उस ट्वीट में जो भी कुछ लिखा गया था उससे ये संकेत मिलता है कि मुलाक़ात और बैठक के बाद अभी भी नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि पिछले मुख्यमंत्री बेअदबी और ड्रग्स मामले में कार्रवाई नहीं की इसीलिए लोगों ने उन्हें हटा दिया और अब नए मुख्यमंत्री भी ऐसा ही कर रहे हैं।
अभी भी शांत नही हुए सिद्धू, ट्वीट कर सीएम पर बोला हमला
दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कुछ फैसलों को लेकर नाराज हैं। इसी नाराजगी के चलते सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद पंजाब के सियासत में तूफ़ान आ गया था। इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू के बीच मुलाक़ात हुई, तब ऐसा लगा था कि शायद दोनों में हुई बैठक का कोई नतीजा निकले और मामला शांत हो जाए। लेकिन तीन अक्टूबर यानी रविवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए जो लिखा उससे ये साफ़ हो गया कि पंजाब कांग्रेस में अभी भी सबकुछ ठीक नहीं है।
“…वरना मुंह नहीं दिखा पाएंगे”- सिद्धू
ट्विटर पर सिद्धू ने लिखा कि बेअदबी के मामलों में न्याय की मांग और नशीली दवाओं के व्यापार के मुख्य दोषियों की गिरफ्तारी के लिए 2017 में हमारी सरकार आई और उनकी विफलता के कारण लोगों ने अंतिम सीएम को हटा दिया। अब एजी/डीजी नियुक्तियां पीड़ितों के जख्मों पर नमक मलती हैं, उन्हें बदला जाना चाहिए वरना हम चेहरा दिखाने लायक नहीं रहेंगे!! यहाँ आपको बता दें कि सिद्धू ने एजी व डीजीपी की नियुक्ति समेत कुछ मुद्दों पर उनकी राय को दरकिनार करने का आरोप लगाया है। हालांकि सिद्धू की नाराजगी के बाद पंजाब सरकार ने बेअदबी मामलों की कोर्ट में पैरवी के लिए स्पेशल प्रासिक्यूटर की नियुक्ति कर दी है लेकिन सिद्धू के ताजा बयान से ये बात स्पष्ट हो गयी है कि सिद्धू अभी भी शांत नहीं हुए हैं।