रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिवंगत शिक्षाकर्मियों की पत्नियों ने पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे से मुलाकात की। पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे ने दिवंगत शिक्षाकर्मियों की पत्नियों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार उनके लिए संवेदनशील है। पत्नियों को उनका अधिकार जरूर मिलेगा, लेकिन पहले धरना खत्म करें।
इस मुलाकात में पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि, दिवंगत शिक्षाकर्मियों की पत्नियों को उनका अधिकार जरूर मिलेगा, लेकिन पहले धरना खत्म करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीयून और टीचर के पद पर योग्यता और पात्रता के अनुसार भर्तियां की जाएगी। इस पर महिलाओं ने कहा कि, पहले आदेश जारी किया जाए इसके बाद ही हम धरना स्थगित करेंगे।