पाटन। मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल की पुत्री स्मिता बघेल ने सोमवार को नगर पंचायत पाटन के 15 वार्डो में महिलाओ के साथ मिलकर डोर टू डोर अपने पिता मुख्यमंत्री के पक्ष मतदान करने की अपील की । साथ ही महिलाओ की बैठक भी की। कार्यक्रम की सुरुआत स्वामी आत्मानन्द जी के मूर्ति पर माल्यार्पण करके वार्ड क्रमाक 1 इंद्रा नगर से की गई। उन्होंने सरकार के विभिन्न योजनाओ की जानकारी देते हुए बताया की छग की कॉंग्रेस सराकर ने महिलाओ का मान सम्मान बढ़ाने के साथ ही उनका सीधा सीधा आर्थिक बोझ कम किया है। गैस सिलेंडर का दाम आधा कर दिया गया है।अब गैस धारी के बैंक खातों में सिधे पांच सौ रुपये की सब्सिडी आएंगी।जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी। किसानों का कर्जा माफ होने के साथ ही इस बार महिला स्व सहायता समूह का भी कर्जा माफ होगा। दो सौ यूनिट बिजली निषुल्क मिलेगी ही। साथ ही विद्यार्थियों को सभी सरकारी स्कूलों व कालेजों में केजी से लेकर पीजी तक शिक्षा निषुल्क मिलेगी। स्मिता बघेल ने आगे कहा कि घर परिवार के किसी भी सदस्य की अचानक घटना दुर्घटना होने पर सबसे ज्यादा घर की महिलॉये पीड़ित होती है।जिसके लिये छग की काँग्रेस सरकार ने दुर्घटना पर मुफ्त इलाज की ब्यवस्था की है। साथ ही 10 लाख रुपये तक ईलाज की निषुल्क ब्यवस्था होगी। इस बार आप पंजा छाप का बटन दबाकर पुनः छग के कॉंग्रेज़ की भरोसेमंद सरकार बनाये। डोर डोर कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य श्रीमतीं जयश्री वर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख़ रूप से मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल , मुख्यमंत्री पुत्री स्मिता बघेल , नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जयश्री वर्मा , मुख्यमंत्री के पुर्व ओ एस.डी.आसिष वर्मा, महिला ब्लाक जगोत्री साहू , देवादा की सरपच श्रीमतीं उर्वशी वर्मा , तरूण बिजौर ,किरण चंद्राकर , पुरषोत्तम कश्यप , अर्पिता आभाष दुबे , लक्ष्मी कोसरिया, डोमन भारती , सरजू साहू , दर्शन सिंह, गोपाल देवांगन , नीरज सोनी, मनोज कुर्रे, दिनेश शर्मा , धनेश्वर वर्मा , मनोज वर्मा, संदीप कश्यप, अशीष वर्मा, तरूण वर्मा, दिलवाला नेताम, संजय पांडेय, नितिन तिवारी, मोती बघेल सहित अन्य महिला नेत्री कार्यकर्ता, काँग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।