chhattisagrhTrending Now

 चलती कार के सनरूफ से बाहर निकलकर Reel बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने 4 को किया अरेस्ट

CG News : बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से नेशनल हाइवे रोककर रील्स बनाने के मामले के बाद एक और खतरनाक स्टंट का वीडियो सामने आया है. कुछ युवक कार के सनरूफ से निकलकर वीडियो और सेल्फी ले रहे हैं. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी युवकों को गिरफ्तार किया. पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार रात न्यू रिवर व्यू रोड का है, जहां कार में सवार युवकों ने सनरूफ से निकलकर वीडियो बनाई और सेल्फी ली. यह खतरनाक साबित हो सकता था. वायरल वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस ने सभी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है.

पुलिस ने लक्की कुम्भकार, ऋषभ कुम्भकार, रमाशंकर कौशिक और प्रियांशु कश्यप के खिलाफ मामला पंजीबंध कर गिरफ्तार कर लिया. युवकों के खिलाफ 281, 3(5) बीएनएस, 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट के कार्रवाई की गई है. वहीं घटना कार को भी जब्त कर लिया गया है.

 

Share This: