chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

YOUTUBE CONTENT MONETIZATION : AI वीडियो से पैसे कमाने वालों के लिए यूट्यूब का बड़ा अलर्ट, 15 जुलाई से बदल जाएंगे नियम!

YOUTUBE CONTENT MONETIZATION : YouTube’s big alert for those who earn money from AI videos, rules will change from July 15!

रायपुर, 14 जुलाई 2025। YOUTUBE CONTENT MONETIZATION अगर आप YouTube पर जनरेटिव AI से बनाए गए वीडियो से कमाई कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। YouTube ने अपने मॉनेटाइजेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है, जो 15 जुलाई 2025 से लागू हो जाएगा।

क्या बदलेगा?

YouTube ने स्पष्ट कर दिया है कि अब केवल ओरिजिनल और हाई वैल्यू कंटेंट को ही मॉनेटाइजेशन का लाभ मिलेगा। यानी जो क्रिएटर पूरी तरह जनरेटिव AI टूल्स पर निर्भर होकर ऑटोमेटेड वीडियो बना रहे हैं, उनके लिए कमाई करना मुश्किल हो जाएगा।

YOUTUBE CONTENT MONETIZATION प्लेटफॉर्म ने यह फैसला इसीलिए लिया है क्योंकि बीते महीनों में ऐसे हजारों चैनल सामने आए हैं जो केवल AI की मदद से वीडियो बनाकर लाखों व्यूज़ और मोटी कमाई कर रहे थे। इससे वास्तविक और मेहनती क्रिएटर्स को भारी नुकसान हो रहा था।

नए नियमों की मुख्य बातें –

ओरिजिनल रिसर्च, विचार और एडिटिंग वैल्यू वाले कंटेंट को मिलेगा प्रोत्साहन।

पूरी तरह AI-निर्भर वीडियो पर सीमित या कोई मॉनेटाइजेशन नहीं।

वीडियो बनाने की प्रक्रिया और स्रोत की पारदर्शिता अनिवार्य।

बार-बार नियम उल्लंघन करने वाले चैनल YouTube Partner Program से हटाए जा सकते हैं।

आपके लिए क्या मायने हैं?

YOUTUBE CONTENT MONETIZATION अगर आप क्रिएटर हैं और जनरेटिव AI जैसे ChatGPT, Sora, या अन्य टूल्स से वीडियो बना रहे हैं, तो अब आपको उसमें रचनात्मक योगदान, रिसर्च या एडिटिंग की वैल्यू जोड़नी होगी। वरना आपका चैनल या तो डिमॉनेटाइज हो जाएगा या फिर उसकी कमाई बेहद सीमित कर दी जाएगी।

YouTube का साफ संदेश –

“AI से मदद लें, लेकिन पूरा कंटेंट जनरेट मत करें। असली मेहनत, विचार और originality ही मिलेगी मॉनेटाइजेशन की गारंटी।”

 

 

 

 

 

 

 

Share This: