तालाब में डूबा युवक, मिर्गी का दौरा आने की आशंका, शव ले जाने नगर पंचायत ने भेजी कचरा गाड़ी

बिलासपुर: 15 अगस्त की दोपहर एक ग्रामीण की तालाब में डूबकर मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाने के लिए नगर पंचायत के अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों से मदद मांगी। इस पर नगर पंचायत ने शव ले जाने के लिए कचरा गाड़ी भेज दिया, जिसे देखकर परिजनों ने कचरा गाड़ी में शव लेकर जाने से मना कर दिया। फिर बाद में उन्होंने किराए में पिकअप मंगाया और शव को अस्पताल लेकर गए। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।
मल्हार के नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक तीन निवासी किशन कैवर्त्य (22) प्राइवेट काम करता था। सोमवार सुबह करीब 8 बजे वह अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए तालाब गया था। पानी में डुबकी लगाकर वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला। पहले तो दोस्तों का ध्यान नहीं गया, लेकिन जब उसके चप्पल पानी में तैरने लगे, तब दोस्तों ने देखा। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से तालाब में उसकी तलाशी शुरू की। तालाब में बारिश का पानी लबालब भर गया है, जिसके चलते उसे ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब दो घंटे के बाद उसके शव को बाहर निकाला गया। तब तक उसके परिजन भी पहुंच गए थे।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि उसे मिर्गी की बीमारी थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि तालाब में नहाते समय उसे मिर्गी का अटैक आ गया होगा, जिससे वह पानी के अंदर ही बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।