CG NEWS: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक हाथ में हनुमानजी की फोटो लेकर गहरे तालाब में कूद गया। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कुछ देर की तलाश के बाद युवक को तालाब से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
