गोरखपुर में आज योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में निकलेगी शोभायात्रा

Date:

यूपी। उत्तर प्रदेश में नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले गोरखपुर (Gorakhpur) में आज भव्य होली उत्सव का आयोजन होगा. सुबह 8.30 बजे भगवान नरसिंह (Lord Narsingh) की शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसका नेतृत्व फायरब्रांड भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) करेंगे. वे गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे थे. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की मेगा जीत के बाद गढ़ का यह उनका पहला दौरा है. वहीं विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद निकलने वाली शोभा यात्रा में विजय जुलूस सा नजारा दिखेगाकि पिछले दो वर्षों के दौरान कोरोना महामारी के कारण गोरखपुर में ये आयोजन नहीं हुए थे. हर साल रंगों से सराबोर गोरक्ष पीठ के मुखिया भगवान नरसिंह रथ की सवारी करते हैं और नरसिंह शोभा यात्रा के दौरान सभी को होली की शुभकामनाएं देते हैं. महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवैद्यनाथ के बाद पीठ के मुखिया योगी आदित्यनाथ सामाजिक समरसता के आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं शोभा यात्रा को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है.दसवीं पास युवा करें आवेदन बता दें कि मंदिर में भस्म होली के बाद योगी आदित्यनाथ भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में सम्मलित होने के लिए घंटाघर पहुंचेंगे. ये कार्यक्रम राष्ट्रीय स्व्यंसेवक संघ और होलिकोत्सव समिति की ओर से आयोजित किया जा रहा है. शोभायात्रा शुरू होने से पहले ध्वज प्रणाम और प्रार्थना की जाएगी. इसके बाद योगी वहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे. और फिर भगवान नरसिंह की आरती करेंगे. इसके बाद शोभायात्रा की शुरूआत हो जाएगी. रंग गुलाल उड़ाते हुए शोभा यात्रा शुरू होगी. इसके बाद भगवान नरसिंह की महाआरती की जाएगी इस दौरान तुरही और नगाड़ा की आवाज भी सुनाई देगी. बता दें कि इस बार शोभायात्रा में पांच ट्रालियां शामिल की गई हैं. इन पर रंग घोलकर रखा गया है. हर ट्रॉली पक 15 से 20 स्वयंसेवक मौजूद रहेंगे. ये पिचकारियों में रंग भरकर लोगों पर बरसाएंगे.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Kolkata Fire Update: 15 घंटे बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू, अब- तक 7 की मौत और 20 लापता 

Kolkata Fire Update: कोलकाता। महानगर के आनंदपुर (नाजीराबाद) में...

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE ने पाकिस्तान एयरपोर्ट डील तोड़ी

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE breaks Pakistan airport deal इस्लामाबाद/नई...