YASHWANT KUMAR NEW CEO : IAS यशवंत कुमार को छत्तीसगढ़ का नया चुनाव प्रमुख नियुक्त, जानिए उनका प्रोफाइल

Date:

YASHWANT KUMAR NEW CEO : IAS Yashwant Kumar appointed as the new election chief of Chhattisgarh, know his profile

रायपुर, 2 मई 2025। YASHWANT KUMAR NEW CEO राज्य में चुनाव प्रणाली की कमान अब एक नए अफसर के हाथों में आ गई है। 2007 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी यशवंत कुमार को छत्तीसगढ़ का नया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer) नियुक्त किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।

रीना कंगाले की जगह लेंगे यशवंत कुमार

YASHWANT KUMAR NEW CEO करीब चार साल तक इस पद पर कार्यरत रहीं रीना बाबा साहेब कंगाले को आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद कार्यमुक्त कर दिया गया है। अब उन्हें राज्य मंत्रालय में खाद्य विभाग का सचिव बनाया गया है। उन्होंने निर्वाचन से रिलीव होने के बाद अपना नया दायित्व संभाल लिया है।

तीन नामों में से चुना गया यशवंत का नाम

YASHWANT KUMAR NEW CEO राज्य सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों के नाम निर्वाचन आयोग को भेजे थे, जिनमें से यशवंत कुमार के नाम पर अंतिम मुहर लगी। आयोग ने निर्देशित किया है कि वे अपनी नई जिम्मेदारी के साथ राज्य सरकार में अन्य कोई पद ग्रहण नहीं करेंगे, हालांकि परंपरा के अनुसार चुनाव अवधि के बाहर वे अतिरिक्त प्रभार संभाल सकते हैं।

कौन हैं यशवंत कुमार?

28 सितंबर 1974 को जन्मे यशवंत कुमार मूलतः झारखंड के निवासी हैं। उन्होंने बी.कॉम (सोशियोलॉजी) से स्नातक किया है और 18 अगस्त 2007 को IAS सेवा में शामिल हुए। वे अब तक कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं:

बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर

नारायणपुर, बीजापुर, रायगढ़ और जांजगीर–चांपा के कलेक्टर

संचालक कृषि, प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड, गन्ना आयुक्त

रायपुर संभाग के कमिश्नर

YASHWANT KUMAR NEW CEO वर्तमान में : संचालक ग्रामोद्योग, सचिव ग्रामोद्योग विभाग, प्रबंध संचालक – हस्तशिल्प विकास बोर्ड, खादी बोर्ड, हाथकरघा संघ, और राज्यपाल के सचिव (अतिरिक्त प्रभार)

क्या आगे मिल सकती है अतिरिक्त जिम्मेदारी?

YASHWANT KUMAR NEW CEO परंपरा के अनुसार, जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते हैं, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अन्य दायित्वों से मुक्त कर दिया जाता है। छत्तीसगढ़ में अगला विधानसभा चुनाव नवंबर 2028 में है, इसलिए 2027 तक यशवंत कुमार को अतिरिक्त प्रभार मिलते रह सकते हैं — बशर्ते सरकार चाहे।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...