Trending Nowशहर एवं राज्य

UPSC MAINS EXAM 2025 OUT : 10 लाख में से सिर्फ 14 हजार पास! अब शुरू होगी असली लड़ाई …

UPSC MAINS EXAM 2025 OUT : Only 14 thousand out of 10 lakh passed! Now the real battle will begin …

रायपुर डेस्क। UPSC MAINS EXAM 2025 OUT  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में कुल 14161 उम्मीदवार सफल हुए हैं। अब ये सभी उम्मीदवार 22 अगस्त से शुरू होने वाली मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा पांच दिनों तक चलेगी और इसमें कुल 9 पेपर होंगे।

उम्मीदवार अपना रोल नंबर UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी पीडीएफ लिस्ट में चेक कर सकते हैं।

DAF भरना जरूरी –

मेंस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को DAF (Detailed Application Form) भरना होगा। यह फॉर्म 17 जून 2025 को जारी होगा। इसमें व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, सेवा/संवर्ग वरीयता आदि से जुड़ी जानकारियां देनी होती हैं।

कैसा रहा इस साल का प्रीलिम्स? –

UPSC MAINS EXAM 2025 OUT  मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस साल कुल 979 रिक्तियों के लिए करीब 10 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। हर साल की तरह, UPSC ने इस बार भी कुल रिक्तियों की संख्या से 12-14 गुना ज्यादा उम्मीदवारों को मेन्स के लिए शॉर्टलिस्ट किया है।

UPSC रिजल्ट ऐसे चेक करें –

स्टेप 1: UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: “Written Result: Civil Services (Preliminary) Examination, 2025” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: खुले पीडीएफ में Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर सर्च करें।
स्टेप 4: PDF डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

 

 

 

 

 

Share This: