UPISERVICE DOWN : UPI सर्विस ठप, Paytm, PhonePe और Google Pay यूजर्स परेशान

UPISERVICE DOWN : UPI service stopped, Paytm, PhonePe and Google Pay users troubled
नई दिल्ली। UPISERVICE DOWN देश के कई हिस्सों में शनिवार दोपहर Unified Payments Interface (UPI) सर्विस में बड़ी तकनीकी खराबी देखी गई। दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में यूजर्स ने दोपहर करीब 12 बजे से UPI से पेमेंट करने में दिक्कत की शिकायत की। इस आउटेज के कारण Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म पर लेन-देन अस्थायी रूप से बंद हो गया।
Downdetector वेबसाइट पर बड़ी संख्या में यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि पेमेंट प्रोसेस स्टार्ट तो हो रहा है, लेकिन QR कोड स्कैन करने के बाद भी भुगतान पूरा नहीं हो रहा है और ट्रांजेक्शन कई मिनटों तक लटका रहता है।
UPISERVICE DOWN इस दौरान कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी परेशानी साझा की और बताया कि वे दुकानों और जरूरी स्थानों पर पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं।
क्या है UPI?
UPI यानी Unified Payments Interface, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है, जो रियल-टाइम में एक बैंक खाते से दूसरे खाते में सुरक्षित और तत्काल ट्रांसफर की सुविधा देता है।
UPISERVICE DOWN फिलहाल, इस तकनीकी समस्या के कारणों और प्रभावित राज्यों की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। NPCI या संबंधित ऐप कंपनियों की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी हुआ है।