UP RAM NAVAMI UPDATE : चैत्र रामनवमी पर यूपी के मंदिरों में होगा 24 घंटे अखंड रामचरितमानस पाठ, मांस बिक्री पर रहेगी रोक

UP RAM NAVAMI UPDATE : On Chaitra Ram Navami, there will be continuous Ramcharitmanas recitation in UP temples for 24 hours, meat sale will be banned
लखनऊ। UP RAM NAVAMI UPDATE उत्तर प्रदेश में चैत्र रामनवमी के अवसर पर सभी मंदिरों में श्रीरामचरितमानस का 24 घंटे अखंड पाठ होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। यह पाठ 5 अप्रैल को दोपहर से शुरू होकर 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ संपन्न होगा।
रामनवमी पर विशेष व्यवस्था –
UP RAM NAVAMI UPDATE मुख्यमंत्री ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि देवीपाटन मंदिर (बलरामपुर), शाकुंभरी देवी मंदिर (सहारनपुर), विंध्यवासिनी देवी धाम (मीरजापुर) सहित प्रमुख शक्तिपीठों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। अयोध्या में सूर्य तिलक के दर्शन के लिए देशभर से भक्तों के आने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन को सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।
श्रद्धालुओं को तेज धूप से बचाने के लिए जूट मैटिंग बिछाई जाएगी।
सभी मंदिरों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी।
सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
नवरात्रि में 24 घंटे बिजली आपूर्ति –
UP RAM NAVAMI UPDATE मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि चैत्र नवरात्र के दौरान पूरे प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही, मंदिरों के आसपास मांस व अंडे की दुकानें न लगें और अवैध बूचड़खानों को पूरी तरह बंद कराया जाए।
रामनवमी तक मांस बिक्री पर रोक –
UP RAM NAVAMI UPDATE नगर विकास विभाग ने प्रदेश के सभी मंदिरों और धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया है। जो दुकानें पहले से संचालित हैं, उन्हें भी बंद कराया जाएगा।
6 अप्रैल से पूरे यूपी में मांस की बिक्री और पशु वध पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
अवैध स्लाटरहाउस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस व प्रशासन इस प्रतिबंध को सख्ती से लागू करेंगे।
UP RAM NAVAMI UPDATE मुख्यमंत्री ने पुलिस को भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष फुट पेट्रोलिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।