SANJAY KUMAR MISHRA : ED के पूर्व चीफ संजय कुमार मिश्रा बने EAC-PM के फुल टाइम मेंबर, जानिए कौन हैं एसके मिश्रा

SANJAY KUMAR MISHRA : Former ED chief Sanjay Kumar Mishra becomes full time member of EAC-PM, know who is SK Mishra
नई दिल्ली। SANJAY KUMAR MISHRA केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पूर्व निदेशक संजय कुमार मिश्रा को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) का फुल-टाइम मेंबर नियुक्त किया है। इस संबंध में आदेश 25 मार्च को देर रात जारी किया गया। इस पद पर उनका रैंक सेक्रेटरी लेवल का होगा। EAC-PM एक स्वतंत्र संस्था है, जो सरकार और खासतौर पर प्रधानमंत्री को अर्थव्यवस्था से जुड़े मामलों में सलाह देती है।
कौन हैं संजय कुमार मिश्रा?
SANJAY KUMAR MISHRA उत्तर प्रदेश के रहने वाले संजय कुमार मिश्रा 1984 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हैं। ED प्रमुख बनने से पहले वह दिल्ली में चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर के रूप में कार्यरत थे। नवंबर 2018 में उन्हें दो साल के लिए ED का डायरेक्टर नियुक्त किया गया था, लेकिन बाद में उनका कार्यकाल कई बार बढ़ाया गया।
ED चीफ के तौर पर अहम जांचें
संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल में ED ने कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच की, जिनमें शामिल हैं:
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े केस
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जांच
SANJAY KUMAR MISHRA महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला व उमर अब्दुल्ला से जुड़े मामले
बड़े आर्थिक अपराधियों पर कार्रवाई
मिश्रा के कार्यकाल में ED ने भगोड़े आर्थिक अपराधियों के खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाया।
विजय माल्या, नीरव मोदी और आर्म्स डीलर संजय भंडारी के प्रत्यर्पण (extradition) को मंजूरी मिली।
यस बैंक के पूर्व MD और CEO राणा कपूर तथा ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया गया।
सुप्रीम कोर्ट ने 2024 तक बढ़ाया था कार्यकाल
SANJAY KUMAR MISHRA सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय हित का हवाला देते हुए जुलाई 2023 में मिश्रा का कार्यकाल 15 सितंबर 2024 तक बढ़ाया था। हालांकि, कोर्ट ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि इसके बाद उनके कार्यकाल में कोई और एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा।
EAC-PM में क्या होगी भूमिका?
EAC-PM एक स्वतंत्र इकाई है, जिसका मुख्य कार्य सरकार को आर्थिक नीतियों पर सलाह देना है। इस परिषद के चेयरमैन सुमन बेरी हैं। अब संजय कुमार मिश्रा फुल-टाइम मेंबर के रूप में भारत की आर्थिक नीतियों और सुधारों में अपनी विशेषज्ञता प्रदान करेंगे।