
KESARI CHAPTER – 2 : Kesari Chapter-2 got A certificate, know the reason …
मुंबई, 11 अप्रैल 2025। KESARI CHAPTER – 2 अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन स्टारर फिल्म ‘Kesari Chapter 2: The Jallianwala Bagh Massacre’ को सेंसर बोर्ड (CBFC) ने एडल्ट (A) सर्टिफिकेट के साथ हरी झंडी दे दी है। फिल्म की लंबाई करीब 2 घंटे 15 मिनट (145 मिनट 6 सेकंड) है और यह 9 अप्रैल 2025 को सर्टिफाई की गई है। यह फिल्म देश के सबसे दर्दनाक अध्यायों में से एक—जलियांवाला बाग हत्याकांड—की गंभीर और ग्राफिक प्रस्तुति पर आधारित है।
क्या है फिल्म की कहानी?
KESARI CHAPTER – 2 फिल्म में अक्षय कुमार ने सी. शंकरण नायर की भूमिका निभाई है, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर करते हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि नायर एक ब्रिटिश अधिकारी से पूछते हैं कि क्या गोली चलाने से पहले लोगों को कोई चेतावनी दी गई थी। इसके बाद कोर्ट में जबरदस्त बहस देखने को मिलती है, जिसमें आर. माधवन ब्रिटिश पक्ष के वकील के रूप में नजर आते हैं। अनन्या पांडे नायर की टीम में एक युवा वकील की भूमिका में हैं, जो उस दौर में महिलाओं के लिए दुर्लभ था।
ट्रेलर में विवादित डायलॉग पर बोले अक्षय कुमार
KESARI CHAPTER – 2 ट्रेलर में अक्षय कुमार को एक बार ‘F’ शब्द का प्रयोग करते हुए दिखाया गया है। इस पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “हां, मैंने वो शब्द इस्तेमाल किया। लेकिन उससे बड़ी गाली ये नहीं थी, उससे बड़ी गाली थी ‘you are still a slave’। अगर उस वक्त किसी ने गोली भी चला दी होती तो वो भी छोटी बात लगती।”
पिछली कड़ी की कहानी
‘Kesari’ की पहली कड़ी साल 2019 में रिलीज़ हुई थी, जो 1897 में हुए सारागढ़ी युद्ध पर आधारित थी। इसमें 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सैनिकों ने 10,000 अफरीदी और ओरकज़ई पठानों से मुकाबला किया था। उस फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
फिल्म कब होगी रिलीज़?
‘Kesari Chapter 2’ की रिलीज़ डेट जल्द घोषित की जाएगी। यह फिल्म देशभक्ति, न्याय और सच्चाई की लड़ाई को बड़े पर्दे पर दमदार अंदाज में पेश करती नजर आएगी।