IAS PRASANNA CENTRAL DEPUTATION :आईएएस प्रसन्ना आर. सेंट्रल डेपुटेशन पर, केंद्रीय गृह मंत्रालय में मिली बड़ी जिम्मेदारी

IAS PRASANNA CENTRAL DEPUTATION : IAS Prasanna R. on central deputation, got big responsibility in Union Home Ministry
रायपुर, 21 मार्च 2025। IAS PRASANNA CENTRAL DEPUTATION छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रसन्ना आर. (IAS Prasanna R) अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) पर जा रहे हैं। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने उनकी पोस्टिंग को मंजूरी दे दी है। प्रसन्ना आर. को केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) में ज्वाइंट सेक्रेटरी (Joint Secretary) के पद पर नियुक्त किया गया है।
IAS PRASANNA CENTRAL DEPUTATION पहली बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं प्रसन्ना आर.
2004 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी प्रसन्ना आर. पहली बार केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। उन्हें 5 साल के लिए गृह मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी के रूप में तैनाती मिली है। वे इससे पहले छत्तीसगढ़ में सरगुजा कलेक्टर सहित कई अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
IAS PRASANNA CENTRAL DEPUTATION छत्तीसगढ़ में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे
प्रसन्ना आर. लंबे समय तक स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में कार्यरत रहे हैं। वे डायरेक्टर हेल्थ, दो बार हेल्थ सेक्रेटरी, और मेडिकल एजुकेशन सेक्रेटरी रह चुके हैं। वर्तमान में वे उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) के सचिव के पद पर कार्यरत थे।
IAS PRASANNA CENTRAL DEPUTATION आईएएस एसोसिएशन में भी रहे सक्रिय
प्रसन्ना आर. आईएएस एसोसिएशन (IAS Association) में भी लंबे समय तक सक्रिय रहे। वे कई साल तक एसोसिएशन के सचिव पद पर कार्यरत रहे हैं।
IAS PRASANNA CENTRAL DEPUTATION पोस्टिंग के मामले में नहीं मिला मनचाहा अवसर
प्रसन्ना आर. को छत्तीसगढ़ में उनकी सेवा के दौरान कई बार मनचाही पोस्टिंग नहीं मिली। रमन सिंह सरकार और भूपेश बघेल सरकार दोनों के कार्यकाल में उन्हें बड़ी प्रशासनिक जिम्मेदारियां नहीं दी गईं। दो बार उन्हें हेल्थ सेक्रेटरी बनाया गया, लेकिन कुछ ही महीनों में हटा दिया गया।
IAS PRASANNA CENTRAL DEPUTATION तमिलनाडु के रहने वाले हैं प्रसन्ना आर.
प्रसन्ना आर. का जन्म नवंबर 1977 में तमिलनाडु में हुआ था। वे सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद 2003 में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बने और 2004 बैच के अधिकारी बने।