ED RAID : महादेव सट्टा ऐप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, देशभर के 50 से अधिक ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन

Date:

ED RAID : ED takes big action in Mahadev Satta App case, search operation at more than 50 locations across the country

नई दिल्ली, 16 अप्रैल 2025। ED RAID महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज देशभर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक ठिकानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी दिल्ली, राजस्थान के जयपुर, पंजाब के चंडीगढ़, महाराष्ट्र के मुंबई, गुजरात के अहमदाबाद, तमिलनाडु के चेन्नई और ओडिशा के संबलपुर सहित कई शहरों में चल रही है।

ED RAID ईडी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, यह अभियान महादेव सट्टा ऐप से जुड़े आर्थिक अनियमितताओं और हवाला नेटवर्क की जांच के तहत चलाया जा रहा है। ईडी को शक है कि ऐप के माध्यम से हजारों करोड़ रुपये की अवैध कमाई की गई और उसे फर्जी कंपनियों और शेल खातों के जरिए देश-विदेश में पहुंचाया गया।

ED RAID सूत्रों ने बताया कि इस छापेमारी में कई संदिग्ध डिजिटल डिवाइस, दस्तावेज़ और नकदी बरामद हुई है, जिनकी जांच की जा रही है। ईडी अधिकारियों ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य मुख्य सरगनाओं तक पहुंचना और पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करना है।

ED RAID गौरतलब है कि महादेव सट्टा ऐप पहले भी विवादों में रहा है और इस मामले में छत्तीसगढ़, दुबई और अन्य देशों में बैठे कई लोगों के खिलाफ भी जांच जारी है।

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related