Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

DURG GANGWAR MURDER : बदमाश अवतार मरकाम की हत्या, गैंगस्टर तपन सरकार के गुर्गे गिरफ्तार

DURG GANGWAR MURDER : Gangster Avtar Markam murdered, gangster Tapan Sarkar’s henchmen arrested

भिलाई नगर, 29 मार्च 2025। DURG GANGWAR MURDER दुर्ग जिले के जेवरा चौकी क्षेत्र में शनिवार रात गैंगवार में अवतार मरकाम की हत्या कर दी गई। इस वारदात में गैंगस्टर तपन सरकार के भांजे आकाश मजूमदार और उसके साथी मुकेश चीरा का नाम सामने आया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुरानी रंजिश में रची गई थी साजिश

DURG GANGWAR MURDER पुलिस के अनुसार, हाल ही में जेल से छूटे दीपक ठाकुर ने अवतार मरकाम से बदला लेने की साजिश रची थी। उसने अपने साथी आकाश मजूमदार और मुकेश चीरा के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

आकाश मजूमदार ने अवतार को फोन कर इंदर ढाबा पर बुलाया, यह कहकर कि वह दीपक से पुराने मामले में सुलह करवा देगा।

देर रात जब अवतार वहां पहुंचा, तो पहले से घात लगाए दीपक ठाकुर और मुकेश चीरा ने नकाब पहनकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

घायल अवतार ने अस्पताल में तोड़ा दम

DURG GANGWAR MURDER घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल अवतार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया

DURG GANGWAR MURDER इस मामले में गैंगस्टर तपन सरकार के भांजे आकाश मजूमदार और मुकेश चीरा को हिरासत में लिया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

 

 

 

 

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: