Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG BJP vs CONGRESS : बीजेपी का कांग्रेस पर तंज, क्या अपने 32 विधायकों को निष्कासित करेगी कांग्रेस?

CG BJP vs CONGRESS : BJP taunts Congress, will Congress expel its 32 MLAs?

रायपुर। CG BJP vs CONGRESS छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों के सवाल न पूछने पर सियासी घमासान मच गया है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए X पर पोस्ट किया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और संगठन से तीखा सवाल किया कि “क्या कांग्रेस अपने 32 विधायकों को निष्कासित करने जा रही है?”

CG BJP vs CONGRESS भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार

भाजपा मीडिया प्रभारी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान को लेकर भी तंज कसते हुए कहा कि भूपेश जी बार-बार कह रहे हैं कि कांग्रेस के सिर्फ 2 ही विधायक सवाल पूछते हैं। इस हिसाब से नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत सभी 32 कांग्रेस विधायकों को कांग्रेस से निष्कासित कर देना चाहिए।

CG BJP vs CONGRESS राजनीतिक हलचल तेज

भाजपा के इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्ष लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रहा है और विधानसभा में निष्क्रियता को लेकर सवाल उठा रहा है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है और क्या सच में पार्टी इस मुद्दे पर कोई बड़ा फैसला लेती है या नहीं।

 

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: