CG BREAKING : कांग्रेस नेता की बहू ने की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

CG BREAKING : Congress leader’s daughter-in-law commits suicide, family members make serious allegations against in-laws
राजनांदगांव। CG BREAKING जिले के घुमका क्षेत्र में कांग्रेस नेता की बहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की शादी महज दो महीने पहले ही हुई थी। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना और दहेज मांगने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसको लेकर घर से लेकर थाने तक जमकर हंगामा हुआ।
CG BREAKING पति पर मारपीट और दहेज प्रताड़ना का आरोप –
परिजनों का आरोप है कि मृतका भूमिका दुबे (24) का पति सोनल द्विवेदी आए दिन पैसों की मांग करता था। जब भूमिका पैसे नहीं दे पाती थी, तो उसके साथ मारपीट करता था। आरोप है कि पति उसे धमकाता था कि वह पहले भी जेल जा चुका है और जो करना है कर लो।
सोनल द्विवेदी कांग्रेस नेता और घुमका के पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी का बेटा है और ड्राइवरी का काम करता है।
CG BREAKING फांसी के बाद भड़का आक्रोश, ससुराल में हंगामा –
22 मार्च की शाम करीब 6 बजे भूमिका की लाश उसके ससुराल में पंखे से लटकी मिली। सूचना के बाद रात करीब 8 बजे मृतका के पिता सजीवन दुबे अपने परिजनों और ग्रामीणों के साथ ससुराल पहुंचे, जहां जमकर हंगामा हुआ।
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही भूमिका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। वहीं, पति सोनल द्विवेदी का दावा है कि भूमिका किसी अन्य युवक से बात करती थी, जिस कारण दोनों के बीच झगड़ा होता था।
CG BREAKING पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया
परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी पति सोनल द्विवेदी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
CG BREAKING क्या कहती है पुलिस?
पुलिस ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बयान और साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। यदि ससुराल पक्ष दोषी पाया जाता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।