CG BIG BREAKING : मांस, अंडा और चिकन बिक्री पर 3 महीने की रोक ! आदेश जारी …

CG BIG BREAKING : 3 months ban on sale of meat, eggs and chicken! Order issued…
कोरिया, 2 अप्रैल 2025। CG BIG BREAKING छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लुएंजा) का संक्रमण फैलने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। सरकारी कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सोमवार रात को 34,000 से अधिक मुर्गियों, चूजों और अंडों को नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही प्रशासन ने जिले की सीमा पर नाकेबंदी कर अगले तीन महीने तक अंडा और चिकन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।
संक्रमण जोन घोषित, पोल्ट्री उत्पादों की आवाजाही पर रोक –
CG BIG BREAKING कलेक्टर चंदन संजय त्रिपाठी ने बताया कि तीन महीने तक या आगामी आदेश तक जिले में अंडे और चिकन की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। प्रशासन ने एक किलोमीटर के दायरे को ‘इंफेक्टेड जोन’ और 10 किलोमीटर के दायरे को ‘सर्विलांस जोन’ घोषित किया है।
इंफेक्टेड जोन –
पूर्व दिशा : हेचरी से जनकपुर
पश्चिम दिशा : हेचरी से धौराटिकरा
उत्तर दिशा : हेचरी से खुटहनपारा
दक्षिण दिशा : हेचरी से एमएलए नगर
सर्विलांस जोन –
हेचरी से 10 किलोमीटर तक का क्षेत्र प्रतिबंधित रहेगा।
महोरा पुल से शंकरपुर, छरछा बस्ती और बड़गांव तक पोल्ट्री और उसके उत्पादों की बिक्री पर रोक।
बाजार और पोल्ट्री दुकानें रहेंगी बंद –
CG BIG BREAKING संक्रमण रोकने के लिए संपूर्ण इंफेक्टेड जोन से पोल्ट्री उत्पादों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। सर्विलांस जोन में पोल्ट्री और सह-उत्पादों की दुकानें बंद रहेंगी, डोर-टू-डोर डिलीवरी भी नहीं होगी।
बर्ड फ्लू रोकथाम के लिए सख्त कदम –
CG BIG BREAKING भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज से रिपोर्ट आने के कुछ घंटे के भीतर हेचरी के सभी पोल्ट्री उत्पादों को नष्ट कर दिया गया।
विनष्टिकरण टीम के कर्मचारियों को नियमित रूप से ओसेल्टामिविर टेबलेट दी जा रही है।
बर्ड फ्लू की निगरानी और रोकथाम के लिए रैपिड रिस्पॉन्स टीम (RRT) का गठन किया गया है।
जिला कंट्रोल रूम स्थापित, अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई –
CG BIG BREAKING कलेक्टर त्रिपाठी ने कहा कि स्थानीय नागरिक किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, क्योंकि अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आपात स्थिति में कंट्रोल रूम नंबर: 07836-232469
संक्रमण वाले क्षेत्रों में लगातार मुनादी कराई जा रही है।
सूरजपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और बिलासपुर मार्ग पर बैरियर लगाकर जांच तेज कर दी गई है।
CG BIG BREAKING निजी दुकानों और घरों से मुर्गे, चूजे और अंडे जब्त कर नष्ट किए जाएंगे, जिसका मुआवजा शासन की गाइडलाइन के अनुसार दिया जाएगा।