CG ROAD ACCIDENTS : छत्तीसगढ़ की सड़कें बनीं ‘मौत का जाल’, अरुण वोरा ने यातायात सुधार की अपील

CG ROAD ACCIDENTS : Chhattisgarh’s roads have become ‘death trap’, Arun Vora appeals for traffic improvement
दुर्ग। CG ROAD ACCIDENTS छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आम जनता में भय और चिंता का माहौल है। बीते गुरुवार को प्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसों में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
CG ROAD ACCIDENTS तीन जिलों में बड़े सड़क हादसे
महासमुंद : राजमार्ग-353 पर कार और ट्रक की भिड़ंत में राजस्व विभाग के आरआई ताहर सिंह ठाकुर सहित उनके परिवार की मौके पर ही मौत हो गई।
बेमेतरा : तेज रफ्तार के कारण वाहन का टायर फटने से पलट गया, जिसमें तीन लोगों की मौत और आठ घायल हो गए।
दुर्ग : भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक की तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने से मौत हो गई। यह हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया।
CG ROAD ACCIDENTS अरुण वोरा ने सड़क सुरक्षा को लेकर उठाई आवाज
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अरुण वोरा ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार से सख्त यातायात सुधार की मांग करते हुए कहा कि –
– स्पीड लिमिट का कड़ाई से पालन कराया जाए और ओवरस्पीडिंग पर कड़ा एक्शन हो।
– हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य किया जाए और उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना बढ़ाया जाए।
– यातायात पुलिस की सतर्कता बढ़ाई जाए और हाईवे पर विशेष निगरानी रखी जाए।
– जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों की गंभीरता समझाई जाए।
CG ROAD ACCIDENTS उन्होंने सरकार से तुरंत ठोस रणनीति बनाने की मांग करते हुए कहा, “मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दे और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए।”