Trending Nowशहर एवं राज्य

CG PANCHAYAT SACHIV ANDOLAN BREAKING : छत्तीसगढ़ पंचायत सचिवों का बड़ा आंदोलन, 1 अप्रैल से मंत्रालय घेराव, 30 अप्रैल को दिल्ली कूच!

CG PANCHAYAT SACHIV ANDOLAN BREAKING : Big agitation by Chhattisgarh Panchayat Secretaries, siege of the Ministry from 1st April, march to Delhi on 30th April!

केशकाल, 29 मार्च 2025। CG PANCHAYAT SACHIV ANDOLAN BREAKING  छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ की बस्तर संभाग बैठक टाटा मारी (केशकाल) में संपन्न हुई। बैठक में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्षों की उपस्थिति में अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर विस्तृत रणनीति तय की गई।

बैठक में शामिल पदाधिकारी –

CG PANCHAYAT SACHIV ANDOLAN BREAKING  इस महत्वपूर्ण बैठक में संघ के संयोजक मोहन भारतद्वाज, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कोमल निषाद, महेन्द्र साहू और श्याम कार्तिक जयसवाल, उपाध्यक्ष प्रवीण साहू, तथा कोण्डागांव, कांकेर, सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, धमतरी सहित अन्य जिलों के ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे।

अनिश्चितकालीन हड़ताल की रणनीति –

CG PANCHAYAT SACHIV ANDOLAN BREAKING  बैठक में प्रस्ताव पारित कर 17 मार्च से शुरू हुई हड़ताल को 1 अप्रैल तक जारी रखने और मंत्रालय घेराव करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद, चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय की गई—

1 अप्रैल – मंत्रालय घेराव, 100% उपस्थिति सुनिश्चित

2 अप्रैल – ब्लॉक मुख्यालयों में अनिश्चितकालीन धरना

7 अप्रैल – जिला मुख्यालयों में रैली और ज्ञापन

8 अप्रैल – ब्लॉक मुख्यालयों में नगाड़ा बजाकर विरोध प्रदर्शन

9 अप्रैल – धरना स्थल पर ‘सद्बुद्धि हेतु रामायण पाठ’

10 अप्रैल – महावीर जयंती पर हड़ताल स्थल पर कार्यक्रम

11 अप्रैल – क्रमिक भूख हड़ताल की शुरुआत

12 अप्रैल – हनुमान जयंती पर ‘हनुमान चालीसा पाठ’

13 अप्रैल – क्रमिक भूख हड़ताल जारी

14 अप्रैल – डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर विशेष कार्यक्रम

15 अप्रैल – ‘सद्बुद्धि यज्ञ’ के साथ क्रमिक हड़ताल

16 अप्रैल – अनिश्चितकालीन हड़ताल में क्रमिक भूख हड़ताल जारी

24 अप्रैल – पंचायती राज दिवस पर दिल्ली कूच

30 अप्रैल – जंतर-मंतर, दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन

संघ की मांगें और अगली रणनीति

संघ पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेशभर के पंचायत सचिवों की प्रमुख मांगों को लेकर यह हड़ताल जारी रहेगी। बस्तर संभाग के अलावा, अन्य जिलों के पंचायत सचिव भी आंदोलन में शामिल होंगे।

Share This: