HIGHCOURT JUDGES TERM EXTENDED : हाईकोर्ट के 3 अतिरिक्त न्यायाधीशों का कार्यकाल बढ़ा, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

HIGHCOURT JUDGES TERM EXTENDED : Tenure of 3 additional judges of High Court extended, Central Government approved
बिलासपुर। HIGHCOURT JUDGES TERM EXTENDED केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है। इनमें जस्टिस सचिन सिंह राजपूत, जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल और जस्टिस संजय कुमार जायसवाल शामिल हैं।
HIGHCOURT JUDGES TERM EXTENDED सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 20 मार्च को इनके कार्यकाल विस्तार की सिफारिश की थी, जिसे केंद्र सरकार ने 26 मार्च को मंजूरी दे दी।
न्यायाधीशों का कार्यकाल विस्तार : कौन, कब बने जज?
जस्टिस सचिन सिंह राजपूत – मई 2022 में बार कोटे से हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए थे।
जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल – अगस्त 2022 में हाईकोर्ट का हिस्सा बने, इससे पहले वे जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
जस्टिस संजय कुमार जायसवाल – अप्रैल 2023 में हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए थे। वे पहले विभिन्न न्यायालयों में न्यायिक अधिकारी रह चुके हैं और हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार जनरल भी रहे हैं।
HIGHCOURT JUDGES TERM EXTENDED न्यायपालिका में इस विस्तार से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया के सुचारू संचालन को बल मिलेगा।