Trending Nowशहर एवं राज्य

CG HEAT WAVE ALERT : मार्च में ही बढ़ी गर्मी, छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में लू का अलर्ट

CG HEAT WAVE ALERT : Heat increased in March itself, heat wave alert in 16 districts of Chhattisgarh

रायपुर, 15 मार्च 2025। CG HEAT WAVE ALERT मार्च महीने में ही गर्मी ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में गर्म हवाएं चलने लगी हैं और दोपहर के समय लू का असर बढ़ने से लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में अगले 24 घंटे तक लू चलने की चेतावनी जारी की है।

CG HEAT WAVE ALERT इन जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती और सारंगढ़ बिलाईगढ़ में अगले 24 घंटे में गर्म हवाएं चलने की संभावना है।

CG HEAT WAVE ALERT 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान –

– बिलासपुर और रायपुर में शुक्रवार को लू जैसे हालात रहे। यहां तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया।
– आमतौर पर अप्रैल में 40 डिग्री पहुंचने वाला तापमान इस बार मार्च के मध्य में ही पार हो चुका है।
– मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

CG HEAT WAVE ALERT गर्मी बढ़ने की ये हैं मुख्य वजहें –

– मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि खुले आसमान की वजह से सूरज की किरणें सीधे धरती पर पड़ रही हैं, जिससे तापमान में वृद्धि हो रही है।
– गर्म हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है, खासकर दोपहर में लू का असर अधिक देखा जा रहा है।

CG HEAT WAVE ALERT मौसम विभाग का अलर्ट –

बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में लू चलने की संभावना है।

– जारी किया गया : 15 मार्च, 12:00 बजे
– वैधता : 16 मार्च, 12:00 बजे तक

CG HEAT WAVE ALERT बचाव के लिए क्या करें? –

– गर्मी में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक घर से बाहर न निकलें।
– पानी, नींबू पानी और तरल पदार्थ ज्यादा पिएं।
– हल्के और सूती कपड़े पहनें, सिर और कानों को ढककर रखें।
– बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग खास सावधानी बरतें।

 

 

 

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: