Trending Nowशहर एवं राज्य

CG HOUSING BOARD TRANSFER BREAKING : गृह निर्माण मंडल में अफसरों के तबादले … देखें लिस्ट

CG HOUSING BOARD TRANSFER BREAKING : Transfer of officers in Housing Board … see list

रायपुर। CG HOUSING BOARD TRANSFER BREAKING छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। विभाग ने कई अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, अफसरों को दुर्ग, बिलासपुर और जगदलपुर में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

CG HOUSING BOARD TRANSFER BREAKING ये अफसर हुए इधर से उधर –

– एच.के. जोशी – अपर आयुक्त, दुर्ग एवं मुख्यालय नवा रायपुर से नवा रायपुर एवं मुख्यालय नवा रायपुर भेजे गए।
– अजीत सिंह पटेल – अपर आयुक्त, रायपुर एवं नवा रायपुर से बिलासपुर स्थानांतरित।
– एम.डी. पनारिया – अपर आयुक्त, बिलासपुर से दुर्ग भेजे गए।
– एस.के. भगत – अपर आयुक्त, जगदलपुर से रायपुर स्थानांतरित।
– एच.के. वर्मा – अपर आयुक्त, मुख्यालय नवा रायपुर में नई पदस्थापना।

CG HOUSING BOARD TRANSFER BREAKING इस प्रशासनिक बदलाव से विभागीय कार्यों के सुचारू संचालन की उम्मीद की जा रही है।

 

 

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: