CG ABVP BJYM CLASH : भाजयुमो और ABVP नेताओं के बीच झड़प, हत्या के प्रयास और पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

CG ABVP BJYM CLASH : Clash between BJYM and ABVP leaders, questions raised on attempted murder and police action
भिलाई। CG ABVP BJYM CLASH भारतीय जनता पार्टी के गढ़ माने जाने वाले भिलाई में दो दिन पहले भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नेताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब पुलिस ने एक पक्ष पर हत्या के प्रयास की धारा लगाई, जबकि दूसरे पक्ष पर हल्की धाराएं लगाकर ज़मानती कार्रवाई की। अब पूरे मामले पर सियासी और कानूनी बहस तेज हो गई है।
क्या है पूरा मामला?
CG ABVP BJYM CLASH घटना स्मृति नगर इलाके की है, जहां ABVP नेता मिहिर जायसवाल अपने कुछ साथियों के साथ चाय की दुकान पर बैठे थे। मिहिर का आरोप है कि भाजयुमो नेता रोहन सिंह और उसके साथी वहां पहुंचे और उनसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। मिहिर का दावा है कि घटना का सीसीटीवी फुटेज उनके पास है, जिसमें पूरा मामला रिकॉर्ड है।
CG ABVP BJYM CLASH इसके बाद मिहिर और उसके समर्थकों ने भी रोहन सिंह के साथ मारपीट की। इसी आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया, लेकिन मिहिर जायसवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) लगाई गई, जबकि रोहन सिंह और उसके साथियों पर केवल जमानती धाराएं लगाई गईं।
मिहिर जायसवाल का आरोप: पुलिस ने दी थर्ड डिग्री, लगाया पक्षपात का आरोप
CG ABVP BJYM CLASH मिहिर जायसवाल का आरोप है कि पुलिस ने रोहन सिंह के दबाव में उनके खिलाफ गंभीर धाराएं लगाईं और हिरासत में उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें पीटा, जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आईं। उन्होंने मीडिया को अपने चोटों के निशान भी दिखाए और आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके खिलाफ पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की।
रोहन सिंह का पक्ष: पहले मिहिर ने की थी मारपीट, मुझे खोज-खोजकर पीटा गया
CG ABVP BJYM CLASH वहीं भाजयुमो नेता रोहन सिंह का कहना है कि कुछ दिन पहले मिहिर और उसके साथियों ने उनके मामा के बेटे से मारपीट की थी। इस बात को लेकर वह मिहिर से मिलने गया था, लेकिन चाय की दुकान पर दोनों में विवाद हो गया और गाली-गलौज हुई। इसके बाद मिहिर के 40-50 लड़कों ने गैंग बनाकर उसे ढूंढ़ना शुरू किया और हथियारों से हमला कर दिया।
पुलिस का बयान: दोनों पक्षों पर FIR, गंभीर चोट के आधार पर ही लगी धारा 307
CG ABVP BJYM CLASH स्मृति नगर चौकी प्रभारी गुरविंदर संधू ने मिहिर के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस ने किसी के साथ मारपीट नहीं की। दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज की गई है और डॉक्टर की रिपोर्ट में रोहन को आई गंभीर चोटों के आधार पर मिहिर के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा लगाई गई है।
फिलहाल मिहिर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।