BJP MLA ISHWAR SAHU : बीजेपी विधायक ईश्वर साहू ने किया सुप्रीम कोर्ट-हाई कोर्ट पर आपत्तिजनक पोस्ट, जानिए पूरा मामला

BJP MLA ISHWAR SAHU : BJP MLA Ishwar Sahu made objectionable post on Supreme Court-High Court, know the whole matter
बेमेतरा। BJP MLA ISHWAR SAHU छत्तीसगढ़ के साजा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ईश्वर साहू के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है। इस पोस्ट में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट जैसे न्यायालयों पर अपमानजनक टिप्पणी की गई है। बताया जा रहा है कि यह पोस्ट 24 घंटे पहले वायरल हुआ, जिसके बाद विधायक ने खुद सामने आकर सफाई दी और इसे एक साजिश बताया।
विधायक ने की FIR, बोले- मेरी छवि को बिगाड़ने की साजिश
BJP MLA ISHWAR SAHU बीजेपी विधायक ईश्वर साहू ने बयान देते हुए कहा – “मेरे नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर कोई व्यक्ति गलत और भड़काऊ पोस्ट कर रहा है। यह मेरी छवि को धूमिल करने की साजिश है। इसमें विरोधी पार्टी की साजिश हो सकती है।”
BJP MLA ISHWAR SAHU उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की शिकायत बेमेतरा एसपी से की गई है और FIR दर्ज कराई गई है। विधायक का कहना है कि वे सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं रहते, इसलिए किसी के द्वारा उनका नाम और फोटो का दुरुपयोग कर जनता को गुमराह किया जा रहा है।
डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान – कांग्रेस साजिश कर रही है
इस पूरे मामले पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा – “आजकल अकाउंट हैक होना आम बात हो गई है। कांग्रेस इस मामले को बेवजह तूल दे रही है। यह भी मुमकिन है कि कांग्रेस का ही कोई प्लान हो, ताकि जनता को गुमराह किया जा सके।”
जांच में जुटी पुलिस
BJP MLA ISHWAR SAHU बेमेतरा पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और उस व्यक्ति की पहचान की जा रही है, जिसने विधायक के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर पोस्ट की। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को ट्रैक कर गिरफ्तारी की जाएगी।