Trending Nowशहर एवं राज्य

BIJAPUR STUDENT DEATH : पोटा केबिन के छात्र की रहस्यमयी मौत, अधीक्षक पर उठे सवाल

BIJAPUR STUDENT DEATH : Mysterious death of Pota Cabin student, questions raised on superintendent

बीजापुर। BIJAPUR STUDENT DEATH जिले के उसूर ब्लॉक के दुगईगुड़ा पोटा केबिन में पढ़ने वाले छात्र की रहस्यमयी मौत से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि छात्र नीतीश दो दिन पहले अपने परिजनों के साथ गांव जिनिप्पा गया था, जहां उसकी आकस्मिक मौत हो गई। हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि परीक्षा के दौरान छात्र को घर क्यों भेजा गया और किसकी अनुमति से उसे छोड़ा गया?

BIJAPUR STUDENT DEATH शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के अनुसार, नीतीश पहले से बीमार था और पोटा केबिन में ही उसका इलाज किया जा रहा था। हालत में सुधार न होने पर उसके परिजनों को सूचना देकर उसे गांव भेज दिया गया। लेकिन, इस पूरी प्रक्रिया को लेकर अधीक्षक पर सवाल उठ रहे हैं।

BIJAPUR STUDENT DEATH पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि अधीक्षक की लापरवाही के कारण छात्र की मौत हुई है। उन्होंने सवाल किया कि परीक्षा के समय छात्र को घर क्यों भेजा गया? क्या वह वास्तव में बीमार था? और यदि हां, तो उसका समुचित इलाज क्यों नहीं कराया गया? उन्होंने आरोप लगाया कि आश्रमों और छात्रावासों में बच्चों की आकस्मिक मौतों पर प्रशासन की निगरानी बेहद कमजोर है और उसूर क्षेत्र में आदिवासी बच्चों के प्रति घोर लापरवाही बरती जा रही है।

BIJAPUR STUDENT DEATH अब इस मामले में शिक्षा विभाग के साथ प्रशासन भी जांच में जुट गया है। छात्र की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसकी पूरी जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: