CG CONGRESS WORKERS FIGHT : भूपेश बघेल के स्वागत में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, लात-घूंसे चलने का वीडियो वायरल

CG CONGRESS WORKERS FIGHT : Congress workers clashed to welcome Bhupesh Baghel, video of kicking and punching goes viral
अंबिकापुर, 16 मार्च 2025। CG CONGRESS WORKERS FIGHT पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि दो गुटों के बीच लात-घूंसे चलने लगे। यह घटना तब हुई जब भूपेश बघेल का काफिला गांधी चौक से गुजरने वाला था, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
CG CONGRESS WORKERS FIGHT प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले मामूली बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इसी दौरान भूपेश बघेल का काफिला वहां पहुंचा, लेकिन उनकी गाड़ी रुकी नहीं और वह आगे बढ़ गए। उनके साथ पूर्व मंत्री अमरजीत भगत भी मौजूद थे।
CG CONGRESS WORKERS FIGHT इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता एक-दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं। फिलहाल, इस घटना को लेकर किसी नेता की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।