Trending Nowशहर एवं राज्य

CHHATTISGARH BOARD EXAM 2025 : दूसरी मुख्य परीक्षा 8 जुलाई से शुरू, माशिमं ने जारी की 10वीं-12वीं की टाइम टेबल

CHHATTISGARH BOARD EXAM 2025 : Second main exam starts from July 8, Mashim released the time table for 10th-12th

रायपुर, 11 जून 2025। CHHATTISGARH BOARD EXAM 2025 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की दूसरी मुख्य परीक्षा की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। ये परीक्षाएं 8 जुलाई 2025 से शुरू होंगी और 22 जुलाई 2025 तक चलेंगी।

परीक्षा की प्रमुख तारीखें –

कक्षा 12वीं: 8 जुलाई से 22 जुलाई तक

कक्षा 10वीं: 9 जुलाई से 21 जुलाई तक

समय: प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक

कौन दे सकता है यह परीक्षा? –

CHHATTISGARH BOARD EXAM 2025 दूसरी मुख्य परीक्षा की व्यवस्था पिछले वर्ष से पूरक परीक्षा के स्थान पर शुरू की गई थी। इसमें वे छात्र शामिल हो सकते हैं:

जो मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं

पूरक श्रेणी में आए हैं

अंक सुधार के इच्छुक हैं

प्रथम श्रेणी में पास हुए लेकिन बेहतर अंक चाहते हैं

फॉर्म भरने की अंतिम तिथियां –

सामान्य शुल्क की तिथि समाप्त

विलंब शुल्क के साथ : 20 जून तक

विशेष विलंब शुल्क के साथ : 21 से 30 जून तक

कक्षा 12वीं की परीक्षा समय-सारणी –

तारीख विषय

8 जुलाई हिन्दी
10 जुलाई अंग्रेजी
11 जुलाई संस्कृत
12 जुलाई इतिहास, गणित, कृषि विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन, ड्राइंग, आहार एवं पोषण
14 जुलाई क्षेत्रीय भाषाएं (मराठी, उर्दू आदि)
15 जुलाई भूगोल, भौतिक शास्त्र
16 जुलाई समाजशास्त्र
17 जुलाई राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र
18 जुलाई मनोविज्ञान
19 जुलाई आईटी, हेल्थ केयर, टेलीकॉम आदि
21 जुलाई गणित, कंप्यूटर एप्लीकेशन, संगीत
22 जुलाई जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, भारतीय कला इतिहास

कक्षा 10वीं की परीक्षा समय-सारणी –

तारीख विषय

9 जुलाई गणित
11 जुलाई हिन्दी (प्रथम भाषा)
14 जुलाई अंग्रेजी (द्वितीय भाषा)
15 जुलाई व्यावसायिक विषय
16 जुलाई विज्ञान
18 जुलाई सामाजिक विज्ञान
19 जुलाई तृतीय भाषा
21 जुलाई विशेष छात्रों के लिए संगीत व ड्राइंग

खास बातें –

यह परीक्षा छात्रों को दूसरा मौका देती है ताकि वे अपना भविष्य बेहतर बना सकें।

CHHATTISGARH BOARD EXAM 2025 बोर्ड ने फॉर्म भरने की प्रक्रिया में लचीलापन देते हुए विलंब और विशेष विलंब शुल्क की सुविधा दी है।

परीक्षा के लिए समय पर तैयारी और प्रवेश-पत्र डाउनलोड की सलाह दी गई है।

 

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: