भटगांव बस दुर्घटना में घायल मजदूरों का ईलाज बेहतर से बेहतर किया जाए : हरिद्वार सिंह

भटगांव/सूरजपुर : श्रमिक संघटन एटक एसईसीएल के महामंत्री व जेबीबीसीसीआई सदस्य कामरेड हरिद्वार सिंह भटगांव बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कोयला मजदूरों से मिलने अपोलो अस्पताल बिलासपुर में जाकर कार्डियक सर्जन डॉक्टर जैन न्यूरो सर्जन डॉ राजकुमार के साथ मिले भटगांव के घायल कर्मचारियों से मिले. घायल मजदूरों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और बेहतर चिकित्सा उपचार करने का सलाह दिया. कामरेड हरिद्वार सिंह ने बिलासपुर में पदस्थ एसईसीएल के निदेशक कार्मिक से कहा कि किसी भी कर्मचारी को आवश्यकता पड़ी तो बेहतर ट्रीटमेंट के लिए तत्काल बड़े शहर भेजा जाए. उन्होंने भटगांव महाप्रबंधक से टेलीफोन पर बात करके कहा की अब तक के प्राप्त सूचनाओं के आधार पर बस मालिक की घोर लापरवाही दिख रही है. जिससे एक श्रमिक की मौत और 3 दर्जन से ज्यादा कर्मचारी घायल हो गए उसे तत्काल ब्लैक लिस्ट करना चाहिए एवम उच्च स्तरीय जांच करनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए.