राजस्थान के अलवर में महिला ने 70 की उम्र में बेटे को दिया जन्म

Date:

अलवर। राजस्थान के अलवर में सोमवार को बुजुर्ग दंपती के घर में किलकारी गूंजी। मां की उम्र 70 और पिता की उम्र 75 साल है। शादी के तकरीबन 54 साल बाद अब इनके यहां पहली संतान हुई है।डॉक्टर का दावा है कि राजस्थान में यह अकेला मामला है कि इतनी उम्र की महिला ने बेटे को जन्म दिया है। हालांकि, आईवीएफ तकनीक से देश-दुनिया में पहले भी कई बुजुर्ग दंपती 70-80 साल की उम्र में भी माता-पिता बन चुके हैं। डॉ. पंकज गुप्ता ने कहा कि बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं। बच्चे का वजन करीब पौने 3 किलो है।

गोपीचंद का कहना है, ‘अब वे भी दुनिया में सबके बराबर हो गए। अब कुनबा भी आगे बढ़ सकेगा। चंद्रवती की आंखों से तो बार-बार खुशी के आंसू निकल आते हैं। डॉ. पंकज गुप्ता कहते हैं, देशभर में इस उम्र में बच्चे पैदा होने के गिने-चुने ही केस हैं। राजस्थान का शायद यह पहला केस है, जब 75 साल के पुरुष व 70 साल की महिला को संतान प्राप्ति हुई है।

50 साल से ज्यादा उम्र में टेस्ट ट्यूब बेबी से मां नहीं बन सकेंगी

अब टेस्ट ट्यूब बेबी को लेकर सरकार ने असिस्टेड रीप्रोडेक्टिव टेक्नीक कानून बना दिया है। यह कानून जून 2022 से लागू हो गया है। इस कानून के तहत 50 साल से अधिक उम्र की महिलाएं टेस्ट ट्यूब तकनीक से मां नहीं बन सकेंगी। चूंकि यह केस कानून बनने से पहले का है, इसलिए इनको 70 साल की उम्र में बच्चा मिला है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related