Trending Nowशहर एवं राज्य

शीतकालीन सत्र: सदन में उठा नियमितीकरण का मुद्दा, हुआ हंगामा

रायपुर  विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे मंगलवार को संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के मामले को लेकर जोरदार हंगामा हुआ।

भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि आने वाले बजट या अनुपूरक बजट में समाहित करने की कोशिश की जाएगी।विपक्ष के हंगामे के बीच सत्ता पक्ष के विधायक भी खड़े हो गए। स्पीकर डॉ. चरण दास महंत ने खड़े होकर उनको शांत कराया।शिवरतन शर्मा ने कहा कि 17611 अनियमित और संविदा कर्मचारियों के परिवार का मामला है। इस पर जवाब आना चाहिए। उन्होंने नियमित करने के लिए समय सीमा पूछी।

इस पर मंत्री सिंहदेव ने कहा कि घोषणा पत्र में प्रावधान किया गया था। इसके आधार पर सभी विभागों से शासन स्तर पर जानकारी मंगाई जा रही है। विभाग की तरफ से भी मांग गई है कि इन्हें नियमित करना है। वित्तीय प्रबंधन के हिसाब से शासन विचार कर रहा है।

शर्मा ने पूछा कि समय सीमा बताएंगे क्या? मंत्री ने कहा कि समय सीमा आने वाला बजट या उसमें समाहित नहीं होता तो अनुपूरक बजट में कोशिश करेंगे।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नियमितीकरण की मांग को लेकर कर्मचारी सड़कों पर हैं। सरकार का काम प्रभावित हो रहा है। राज्यपाल के अभिभाषण में सम्मिलित किया है। कर्मचारियों के साथ सरकार वादाखिलाफी कर रही है।मंत्री सिंहदेव ने कहा कि यह संवेदनशील मामला है। शासन स्तर पर जन घोषणा पत्र को एक-एक कर पूरा कर रहे हैं। पांच साल पूरा होने के बाद लोगों से मत मांगने जाएंगे, तब वे तय करेंगे।इसके बाद विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष से भी जोरदार हंगामा शुरू हो गया।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: