Trending Nowमनोरंजन

हिमांशी खुराना से शादी को लेकर ये क्या बोल गए पंजाबी सिंगर एमी विर्क, सोशल मीडिया में जमकर हो रहे ट्रोल..

मनोरंजन डेस्क । पंजाबी सिंगर एमी विर्क अपना आवाज से लोगों के दिलों पर तो राज करते ही हैं, वो इन दिनों एक्टिंग करते  हुए भी नजर आ रहे हैं. हाल ही में वो रणवीर सिंह

के साथ फिल्म ’83’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने बलविंदर सिंहका किरदार निभाया था. एमी को लेकर तकरीबन तीन साल पहले यानी साल 2019 में एक खबर सामने आई थी जिसमें ये दावा किया गया था कि गायक-अभिनेता एमी विर्क और अभिनेत्री हिमांशी खुरानाकी सगाई हुई थी.

Himanshi Khurana Is Not Engaged As She Claimed In 'Bigg Boss' House | India  Forums

 

लेकिन अब एमी विर्क ने इतने साल के बाद इस पर अपनी सफाई दी है. एक नए इंटरव्यू में एमी व्रिक ने कहा कि, ‘ये एक मिसकम्यूनिकेशन था.’ एमी ने कहा कि, हिमांशी के ‘बिग बॉस 13’ में आने के बाद उन्हें और उनके भाई को फोन आए. जब उन्होंने बाद में अपने भाई से बात की तो उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का फैसला किया.

 

बिग बॉस 13: शो में आने के लिए हिमांशी खुराना ने लिया झूठ का सहारा, नहीं हुई  है सगाई ?- Bigg Boss 13: Punjabi Singer Himanshi Khurans is not engaged  with Ammy

हाल ही में, हिमांशी खुराना के साथ अपने लिंक-अप की खबरों पर आरजे सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए एमी ने कहा कि, ‘मेरा कुछ था ही नहीं ऐसा. ये सब उनकी एक मैगजीन शूट की तस्वीर के वायरल होने के बाद ही शुरू हुआ था. इस तस्वीर में हिमांशी ने लहंगा पहना हुआ था और एमी ने शेरवानी पहनी थी.’ उन्होंने कहा कि, ‘एक फोटो वायरल हुई थी और ये पंजाब में गलत तरीके से कम्यूनिकेट हुई थी, कुछ लोग ऐसे थे जिन्होंने इसे खबर बना दी. लोगों को ये लगता था कि मेरी और हिमांशी की शादी हुई है.

 

उन्होंने आगे कहा कि, ‘उसके बाद बिग बॉस में कुछ मसाला चल रहा था, काफी फोन-वोन भी आते थे. मेरे भाई को भी आया था. ब्लू टिक वाले ट्विटर पर सब टैग कर रहे थे मुझे. एमी ने कहा कि, उन्होंने और हिमांशी ने बाद में इस पर काफी चर्चा की और लोगों को बातें करने देने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि उनके बीच कभी भी कोई रोमांटिक एंगल था ही नहीं.

Share This: