HUMAYUN KABIR TMC : Suspended TMC MLA laid the foundation stone of a mosque, raising political tensions
मुर्शिदाबाद, 6 दिसंबर 2025। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को बाबरी मस्जिद शैली में मस्जिद निर्माण का शिलान्यास किया। इससे पहले उनके समर्थक सिर पर ईंटें लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कोर्ट ने पहले ही मस्जिद निर्माण में हस्तक्षेप से इंकार कर दिया था, लेकिन कबीर के इस कदम ने राजनीतिक और साम्प्रदायिक हलकों में तनाव बढ़ा दिया है।
BJP ने TMC पर किया हमला
भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया के माध्यम से आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मस्जिद निर्माण का राजनीतिक लाभ उठा रही हैं। उनका कहना है कि कबीर के समर्थक ईंटें लेकर इलाके में घूम रहे हैं और उन्हें पुलिस का समर्थन भी मिल रहा है। मालवीय ने चेतावनी दी कि यदि स्थिति बिगड़ी तो इसका असर नेशनल हाईवे-12 और राज्य की कानून-व्यवस्था पर पड़ सकता है।
BJP के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने कहा कि यह पूरी घटना वोट बैंक राजनीति का हिस्सा है और TMC चुनावों के मद्देनजर साम्प्रदायिक माहौल भड़का रही है।
TMC ने कबीर को बताया BJP का एजेंट
TMC ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि हुमायूं कबीर BJP और RSS की मदद से जिले में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी ने कहा कि कबीर निलंबित विधायक होने के बावजूद भड़काऊ संदेश फैला रहे हैं, लेकिन मुर्शिदाबाद के लोग शांति-प्रिय हैं और ऐसी कोशिशों को समर्थन नहीं देंगे।
हुमायूं कबीर का कहना है कि उनके कार्यक्रम को रोकने की साजिशें चल रही हैं, लेकिन लाखों लोग किसी भी प्रयास को नाकाम कर देंगे।
