chhattisagrhTrending Now

Weather Update : छत्तीसगढ़ में फिर मौसम बदलाव के आसार, गरज चमक के साथ होगी बारिश की संभावना

रायपुर। प्रदेश में भीषण गर्मी शुरू हो गई है और पारा 44.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दोपहर की तपती धूप के साथ ही अब गर्म हवाओं के थपेड़े भी चलने शुरू हो गए है। दिन के साथ ही रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हो गई है। वहीं आज से प्रदेश में अंधड़ और बारिश की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। जिससे कि अगले 3 से 4 दिनों तक फिर बारिश की संभावना जताई जा रही है।

वहीं प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने व बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ ही बारिश भी होगी। अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा, दक्षिण छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट संभावित है। इसी के साथ ही बारिश से तापमान में हल्की गिरावट बताई जा रही है।

 

Share This: