WEATHER NEWS : आधी रात के बाद जमकर हुई बरसात, राजधानी सहित कई जिले तरबतर, किसानों की बढ़ी चिंता

Date:

आधी रात के बाद जमकर हुई बरसात, राजधानी सहित कई जिले तरबतररायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में रविवार—सोमवार की दरम्यानी रात जमकर बरसात हुई है। इससे जाहिर है कि आने वाले दिनों में तापमान में अच्छी गिरावट दर्ज की जा सकती है, लेकिन प्रदेश में मौसम ने जिस तरह करवट लिया है, वह किसानों के माथे पर शिकन लाने वाला है।

फिलहाल जिस तरह की स्थितियां बनी हुई है, बादल छंटे नहीं हैं, इससे बारिश की संभावना अब भी बनी हुई है। वहीं आने वाले दिनों में बादल छंटने के बाद व्यक्त की जा रही है। हालांकि इस वक्त तक प्रदेश में ठंड की रफ्तार तेज हो जानी चाहिए थी, लेकिन वैसी नहीं पड़ रही है, ​जैसी उम्मीद की जा रही है।

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार प्रदेश में चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और आसपास समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक विस्तारित है। जिसके चलते प्रदेश में बारिश हो रही है। बता दें कि देर रात से हो रही बारिश से राजधानी में कई जगह जल भराव की स्थिति है।

इसके अलावा झमाझम बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मालूम होगा कि प्रदेश में अभी धान कटाई का काम चल रहा है। इस बीच बारिश से किसानों को नुकसान हुआ है। ​

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related