Weather Alert – आने वाले चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, जानें मौसम विभाग की ताजा जानकारी
रायपुर। मौसम विभाग ने बस्तर और सरगुजा संभाग के 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पूरे प्रदेशभर के बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार शाम से ही प्रदेशभर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। ये स्थिति आने वाले 4 दिनों के लिए और बनी रहेगी।
मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में गरज-चमक के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ के साथ मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। एक निम्न दाब का क्षेत्र पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर- पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
मध्यप्रदेश में मानसून इस बार काफी मेहरबान है। प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। वहीं अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी किया है। छतरपुर, उमरिया, कटनी, बालाघाट, सिवनी, डिंडौरी, शहडोल में भारी बारिश हो सकती है। वहीं जबलपुर, शहडोल, सागर, होशंगाबाद, भोपाल, ग्वालियर-चंबल संभाग में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर बना हुआ है, जिसकी वजह से 15 से 16 सितंबर तक प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद है