Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर में झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव, इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रीय है। देर रात रायपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। लगातार वर्षा होने से रायपुर के कई इलाके जलमग्न हो गए। वहीं तेज बारिश की वजह से निचले इलाकों और सड़कों में जलभराव की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।राजधानी के सड्डू इलाके में लोगों के घरों में पानी भर गया है। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

मध्य छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, सारंगढ़ और महासमुंद, जांजगीर-चांपा जिले के अलग-अलग स्थानों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।

गुरुवार रात को हुई बारिश के चलते शुक्रवार को उमस में भी बढ़ोतरी रही और रायपुर का अधिकतम व न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहा। अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। छत्‍तीसगढ़ में एक जून से लेकर 28 जुलाई तक 461.1 मिमी वर्षा हुई है। बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1000.5 मिमी और सरगुजा में सबसे कम 154.2 मिमी औसत वर्षा हुई है। वहीं रायपुर जिले में अब तक 535.7 मिमी वर्षा हुई है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: