सोंढूर बांध में पानी लबालब: खोलने पड़े 5 गेट, 24 सौ क्यूसेक पानी डेम से छोड़ा जा रहा

Date:

धमतरी: हलियासूरत में सोंढूर बांध के 5 गेट खोलकर 24 सौ क्यूसेक पानी डेम से छोड़ा जा रहा है. ये पानी बम्पर आवक को देखते हुए खोला गया है. वही कैचमेंट एरिया से अभी भी 5 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड की आवक जारी है. उफनते बांध को देखते हुए जिला प्रशासन ने महानदी के किनारे बसे गांवों में मुनादी करा दी है. एहतियातन प्रशिक्षित गोताखोर और बांध आपदा प्रबंधन समिति को भी अलर्ट कर दिया गया है.

बता दें कि जिले में गंगरेल सहित सोंढूर, दुधावा और मॉडमसिल्ली बांध मौजूद है. जहां लगातार पानी की आवक बनी हुई है. फिलहाल सोंढूर बांध का पानी पैरी नदी में छोड़ा गया है. सोंढूर बांध में जल की आवश्यकता 56 मिलियन घन मीटर को आरक्षित रखा जाएगा. इसके अलावा शेष बचे जल का उपयोग खरीफ सिंचाई के लिए किया जाएगा.

धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में इस बार बारिश अच्छी हो रही है. जिसके चलते इलाके के नदी, नाले और बांध लबालब की स्थिति में है. वही अच्छी बारिश से इलाके के सोंढूर बांध की सेहत सुधरने के साथ ही जल का भराव भी उपयोगिता से अधिक है. ऐसे में बांध के गेट खोल दिये गए है. एहतियातन के तौर पर तटीय क्षेत्रों में मुनादी करा दी गई है, ताकि जान माल का नुकसान न हो.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के नए अध्यक्ष

BREAKING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य अनुसूचित जनजाति...